डिवाइडर पर सो रहे तीन युवकों को मिट्टी से लदे डंपर ने रौंदा, एक की मौत

— थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में हुआ हादसा, डंपर छोड़कर फरार हुआ चालक।

<p>हादसे के बाद क्षतिग्रस्त खड़ा डंपर</p>
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। यूपी के आगरा में तेज रफ्तार डंपर ने डिवाइडर पर सो रहे तीन लोगों को अपनी जद में ले लिया। डंपर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। गाड़ी को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें—

नीम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला
हादसा सोमवार रात्रि थाना एत्माद्दौला से कुछ ही दूरी पर हुआ। बताया जाता है कि रात्रि को सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर तीन युवक सो रहे थे। तभी मिट्टी से लदा एक डंपर रामबाग की ओर से आया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इसके चलते डिवाइडर पर सो रहे तीनों युवक इसकी चपेट में आ गए। हादसे में लच्छो नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया जाता है कि चालक डंपर को तेज रफ्तार से चला रहा था। तभी वह नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.