आगरा

ताज की खूबसूरती पर कोरोना का दाग, एक बार फिर ताजमहल समेत सभी मॉन्युमेंट्स के दरवाजे बंद

— ताजनगरी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर संस्कृति मंत्रालय ने दिए आदेश, 15 मई तक रहेंगे बंद।

आगराApr 16, 2021 / 09:04 am

arun rawat

Tajmahal

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा (Agra) के ताजमहल (Tajmahal) की खूबसूरती पर कोरोना (Covid 19) का दाग एक बार फिर लग गया। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल समेत अन्य स्मारकों (Monuments) को बंद करने का आदेश दिया है। अब 15 मई तक आगरा के सभी स्मारक बंद रहेंगे। इससे पहले पिछले वर्ष कोरोना के चलते 188 दिन तक ताजमहल समेत सभी स्मारक बंद रहे थे।
यह भी पढ़ें—

सुहागनगरी में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 95 नए कोरोना मरीज

आज से लग गया ताला
आगरा में शुक्रवार (आज) से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद्दौला, सिकंदरा, महताब बाग समेत स्मारकों पर फिर से ताले लग गए। देश के प्रमुख स्मारकों में कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, अजंता एलोरा की गुफाओं समेत 200 से ज्यादा ऐतिहासिक स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और संग्रहालयों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ताजमहल को निहारने वालों को मायूस होना पड़ेगा। देश विदेश से यहां लाखों टूरिस्ट ताज की खूबसूरती निहारने आते हैं। साल 2020 में 17 मार्च से 21 सितंबर तक ताजमहल समेत आगरा के सभी स्मारक बंद रहे थे। आगरा में पहली बार ताजमहल समेत सभी संरक्षित स्मारक इतने लंबे समय तक बंद रहे। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए फिर स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी हो गया। ऐसे में आगरा के पर्यटन उद्योग से जुड़े चार लाख लोगों को फिर से रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।

Home / Agra / ताज की खूबसूरती पर कोरोना का दाग, एक बार फिर ताजमहल समेत सभी मॉन्युमेंट्स के दरवाजे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.