अगार मालवा

चार जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जोर-शोर से

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, गंभीर समस्या

अगार मालवाDec 08, 2020 / 10:44 pm

Pushpam Kumar

चार जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जोर-शोर से

भोपाल. राज्य में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू हो चुका है। प्रभावित 11 जिलों में से चार जिलों उमरिया, पन्ना, कटनी, टीकमगढ़ में घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाने लगी है। विगत दिनों स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन किया था। स्वास्थ्य विभाग, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज ने सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल के साथ फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चरणबद्ध तरीके से एमडीए अभियान चला रखा है। स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कहा कि फाइलेरिया के संक्रमण से सभी को खतरा है, लेकिन रोकथाम संभव है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की राज्य एनटीडी समन्वयक डॉ. मंजू लता शर्मा के अनुसार फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय अग्रवाल के अनुसार आबादी के अंतिम छोर तक रहने वालों को गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभता से उपलब्ध कराने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन-सहभागिता के बिना अपेक्षित सफलता नहीं मिलती।

Home / Agar Malwa / चार जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान जोर-शोर से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.