दो गांंवों को आतंकियों ने बनाया निशाना, अबतक 20 की मौत

इस हमले में करीब 20 लोगों की जान जाने की खबर है। वहां के तौरेग समूह के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है।

<p>दो गांंवों को आतंकियों ने बनाया निशाना, अबतक 20 की मौत</p>
बमाको। माली से एक बड़े हमले की जानकारी मिल रही है। वहां के नाइजर सीमा के पास मध्य मेनाका क्षेत्र में कुछ सशस्त्र बदमाशों ने दो गांवों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 20 लोगों की जान जाने की खबर है। वहां के तौरेग समूह के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है।
दो गांवों पर आतंकियों ने बोला था हमला

अजावद आत्म रक्षा समूह के मोहम्मद अग अलबाचर ने बुधवार को बताया कि बूदंकधारी हमलावरों ने मेनाका से करीब 40 किलोमीटर दूर दो गांवों पर मंगलवार को हमला कर दिया। हमलावरों ने बुजुर्गों समेत 20 आम लोगों और कुछ सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। आपको बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी अबतक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
हमले में जिहादियों का हाथ?

हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि इस हमले में जिहादियों का हाथ था। एक स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर मोटरबाइकों पर आए थे। इसके बाद उन्होंने एमएसए की एक चौकी पर हमला किया। इस हमले में कम से कम दस लोगों के मरने की जानकारी मिली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.