लीबियाः विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, 10 घायल

आतंकी हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में मंत्रालय का एक कर्मचारी भी शामिल है।

<p>लीबियाः विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पर आतंकी हमला, 3 लोगों की मौत, 10 घायल</p>

त्रिपोलीः लीबिया के विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। मृतकों में मंत्रालय का एक कर्मचारी भी शामिल है। एक सरकारी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह उस समय हुई जब विस्फोटकों से भरे एक कार में मंत्रालय की इमारत के ठीक पीछे विस्फोट हो गया।” अधिकारी ने कहा, “इसके बाद बंदूकधारियों का एक समूह इमारत के सामने और पीछे से इमारत में घुस गया और सुरक्षाबलों के साथ भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इसके अलावा मुख्य इमारत में एक जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे वहां आग लग गई।

किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
इस आतंकी हमले की किसी भी समूह ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है। विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ लीबिया का समर्थन करने की अपील की है। बता दें कि सितंबर में आतंकी संगठन आईएस ने त्रिपोली में लीबिया की नेशनल ऑयल कंपनी के मुख्यालय पर आत्मघाती हमला कर दिया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 घायल हो गए थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.