पूजा से रासलीला का शुभारंभ

सुबह 9 बजे गोरधननाथ मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस साबू मैदान पहुंची

रामगंजमंडी. साबू मैदान में श्रीकृष्ण रासलीला का शुभारंभ रविवार को हुआ। सुबह 9 बजे गोरधननाथ मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस साबू मैदान पहुंची। जहां पूजा-अर्चना के साथ रात 7 बजे रासलीला का शुभारंभ हुआ। रासलीला 4 मार्च तक रमणरेती संस्थापक रामप्रसाद महाराज के सानिध्य में होगी। रासलीला में पहले दिन चंदावली दानलीला का वर्णन किया गया। 
कार्यक्रम आयोजक मिलन परीख ने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 से 10 बजे तक आयोजन होंगे। 27 फरवरी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 28 को शंकर लीला, 1 मार्च को कालिया मर्दन लीला, 2 को नानीबाई का मायरा, 3 को कुरूक्षेत्र में राधा कृष्ण मिलन, 4 मार्च को राधा-कृष्ण प्रथम मिलन, ब्रजहोली लठमार, फूल होली लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। कार्यक्रम भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.