scriptस्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, ‘वो अपने लिए लड़ रहे, हम अपनों के लिए लड़ रहे हैं’ | Smriti Irani targets Rahul Gandhi He is fighting for himself we are fighting for our own | Patrika News
अमेठी

स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर निशाना, ‘वो अपने लिए लड़ रहे, हम अपनों के लिए लड़ रहे हैं’

Lok sabha elections 2024: ‘वो चुनाव जीतने के लिए नहीं, अमेठी में आग लगाने आ रहे हैं। वो भूल गए हैं कि आपकी दीदी ने पहले भी अमेठी में आग बुझाई है और अब भी दीदी ही आग बुझाएगी।’ यह बात स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कही।

अमेठीApr 11, 2024 / 09:29 pm

Aman Pandey

Smriti Irani targets Rahul Gandhi He is fighting for himself we are fighting for our own
Lok Sabha Elections 2024 अमेठी से BJP उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचीं। स्मृति ईरानी ने कहा, ‘वायनाड में एक चीज देखी। वहां केरल के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा कि वायनाड में चुनाव का पर्चा भरने से पहले राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग से समर्थन लिया। शायद वहां पर उनके बीच यह बातचीत भी हुई कि मुस्लिम लीग अपना झंडा नहीं दिखाएगा, क्योंकि राहुल गांधी को यहां आकर प्रचार करना है। यहां आकर मंदिर-मंदिर जाना है। तो मुस्लिम लीग ने कहा कि भइया हम अपना झंडा नहीं दिखाएंगे तो आप भी अपना झंडा मत दिखाओ तो उन्होंने कहा ठीक है… मतलब क्या हद है अपनी राजनीति के लिए अपनी पार्टी का झंडा तक त्याग दिया।’
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं फिर कहती हूं कि वे अपने लिए लड़ रहे हैं और हम अपनों के लिए लड़ रहे हैं। अब बीच में तो यह भी पता चला रहा है कि जीजा जी भी दावा ठोंक रहे हैं। बड़े लोग जानते हैं कि पहले के जमाने में जब बस की सीट छोड़ी जाती थी तो व्यक्ति सीट पर रुमाल छोड़ देता था कि भइया अभी लौटकर आ रहे हैं, इस पर कोई दूसरा न बैठे। चुनाव लड़ने आने वाले हैं राहुल गांधी, जीजा की नजर न लगे तो अपना रुमाल छोड़कर जाएंगे… जानते वो भी हैं, हम भी हैं कि हार रहे हैं।’
स्मृति ईरानी ने राहुल पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि वो चुनाव जीतने के लिए नहीं, अमेठी में आग लगाने के लिए आ रहे हैं। वो भूल गए हैं कि आपकी दीदी ने पहले भी अमेठी में आग बुझाई है और अब भी दीदी ही आग बुझाएगी। आपने भी तो वफादारी निभाई थी। परिवार माना था। मैंने लोगों को रंग बदलते देखा है। परिवार बदलते राहुल गांधी को पहली बार देखा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो