scriptडिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला | Rahul Gandhi can became Nation Head but not PM - Keshav Maurya | Patrika News

डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

locationअमेठीPublished: Nov 19, 2018 09:25:32 pm

Submitted by:

Ashish Pandey

बोले-नोटबन्दी से राहुल गांधी की चार पीढ़ी की काली कमाई हो गई बेकार।
 

Rahul gandhi

डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

अमेठी. कांग्रेस के गढ़ राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में सोमवार को भगवा बिग्रेड की धमक सुनाई दी। यहां पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरान ने ८० करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष तो बन सकते हैं क्योंकि वो एक परिवार से हैं, लेकिन वो प्रधानमंत्री बनने की बात करते है जो संभव नहीं।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी एक मशीन लाए जिसमें एक तरफ से आलू डालकर सोना निकालते हैं, अबकी झूठ की मशीन लाये हैं, जिसमें राफेल डाले और जीजा निकाल आए। जिन्हें खेती किसानी का पता नहीं वो किसान का क्या विकास क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल ने गरीबी हटाने की बात की थी। अमेठी की गरीबी क्यों नही हटी? राहुल गांधी आजकल नोटबन्दी बंद करने की बात करते हैं क्योंकि उनकी चार पीढ़ी की काली कमाई बेकार हो गयी।
अमेठी के गौरीगंज स्थित नवोदय स्कूल के कैम्पस में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ पर लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अमेठी जिसकी चर्चा पूरे देश मे होती है, लेकिन जब मैं अमेठी की चर्चा करता हूँ तो जब से योगी के नेतृत्व में सरकार बनी तो मुझे सड़क बनाने का विभाग मिला। मैंने जब समीक्षा की तो 13 ऐसे गांव मिले जिसमे 250 लोग थे, उनके लिए सड़कों की बात यहां के सांसद ने कभी नहीं की। हमारी सरकार ने अमेठी की 55 सड़कों को 35 करोड़ रुपया खर्च करके बनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल फंड का पैसा खर्च करने की जिम्मेदारी राहुल जी की होनी चाहिए थी, लेकिन उसकी चिंता स्मृति जी को है।
नोटबन्दी से राहुल गांधी की चार पीढ़ी की काली कमाई हो गई बेकार

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी एक मशीन लाए जिसमें एक तरफ से आलू डालकर सोना निकालते हैं, अबकी झूठ की मशीन लाये हैं, जिसमें राफेल डाले और जीजा निकाल आए। जिन्हें खेती किसानी का पता नहीं वो किसान का क्या विकास क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल ने गरीबी हटाने की बात की थी। अमेठी की गरीबी क्यों नही हटी? राहुल गांधी आजकल नोटबन्दी बंद करने की बात करते हैं क्योंकि उनकी चार पीढ़ी की काली कमाई बेकार हो गयी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो