scriptशौचालय बनाने की योजना में उजागर हो रहे घोटाले | no toilets constructed under swachh bharat mission in amethi | Patrika News

शौचालय बनाने की योजना में उजागर हो रहे घोटाले

locationअमेठीPublished: Jan 11, 2019 03:17:35 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

रकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर मे शौचालय बनाने कि योजना में दिन पर दिन घोटाले उजागर हो रहे हैं

toilet

शौचालय बनाने की योजना में उजागर हो रहे घोटाले

अमेठी. सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर मे शौचालय बनाने कि योजना में दिन पर दिन घोटाले उजागर हो रहे हैं। इस बात का उदाहरण जनपद अमेठी के सोलन तहसील में देखने को मिला जहां 100 शौचालय बनाने का ठेका ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने दो ठेकेदारों को दिया लेकिन ग्रामीणों को एक भी शौचायल नहीं बना मिला।
आधा अधूरा पड़ा काम

ठेकेदारों को दिए गए 100 शौचालय निर्माण का पैसा लाभार्थियों के खाते में जाने के बजाय ठेकेदारों को ठेका दे दिया गया। इसके बाद भी ठेकेदारों ने किसी लाभार्थी के दरवाजे पर कहीं ईंटे तो कहीं बालू गिरा कर छोड़ दिया। लेकिन महीनों गुजरने के बाद भी शौचालय नहीं बने। ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच की गई। लेकिन उच्चाधिकारियों ने मामले की फाइल दबा दी और दोषियों पर कोई कार्यवाही नही हुई। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने मामले में तुरंत जांच कराने की बात कहीव दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो