script

डोनाल्ड ट्रंप के करीबी डेविड माल्‍पास बने वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 09:26:15 am

Submitted by:

Anil Kumar

वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष के तौर परडेविड माल्‍पास का किया गया चयन।
पूर्व अध्यक्ष जिम यूंग किम की जगह नए अध्यक्ष बने डेविड माल्‍पास।
पांच वर्षों के लिए होगा डेविड माल्‍पास का कार्यकाल।

 David Malpass

राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी यूएस ट्रेजर अधिकारी डेविड मल्पास वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष बने

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी अमरीकी ट्रेजर अधिकारी डेविड माल्‍पास को शुक्रवार को विश्व बैंक के 13वें नए अध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया। एक बयान में कहा गया है कि डेविड माल्‍पास का चयन वर्ल्ड बैंक के निदेशक मंडल ने, जिसमें सभी सदस्य देशों के नागरिक संभावित रूप से पात्र थे, एक पारदर्शी तरीके से नामांकन प्रकिया के बाद किया है। मल्पास का कार्यकाल पांच वर्षों के लिए होगा, जो कि अप्रैल 2019 से शुरू हुआ है। यह घोषणा विश्व बैंक और आईएमएफ की अगले हफ्ते की संयुक्त बैठकों से ठीक पहले शुक्रवार को किया गया है। मल्पास इस पद के लिए इकलौते उम्मीदवार थे और इसी वर्ष के शुरुआत में ट्रंप नेडेविड माल्‍पास के नाम का प्रस्ताव दिया था। हालांकि तब आलाचकों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के प्रभारी 63 वर्षीय अमरीकी ट्रेजर डेविड माल्‍पास वैश्विक वित्तीय संस्थाओं के कड़े आलोचक रहे हैं। वे हमेशा से उधार देने की प्रवृति को भ्रष्ट और अप्रभावि बताते रहे हैं साथ ही चीन के प्रति उदारता रखने को लेकर शिकायत करते रहे हैं।

अमरीका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग को बताया चीन का ‘राजा’

जनवरी में किम ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि इसी वर्ष जनवरी में वर्ल्ड बैंके के अध्यक्ष जिम यूंग किम ने अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से फरवरी में मल्पास के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति ट्रंप ने रखा। ट्रंप ने उस समय मल्पास की तारीफ करते हुए कहा था ‘मैं जानता हूं कि इस महत्वपूर्ण काम को करने के लिए डेविड सही व्यक्ति हैं। मल्पास विश्व बैंक में जवाबदेही के मजबूत समर्थक रहे हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया है कि वित्त पोषण उन स्थानों और परियोजनाओं का किया जाए, जिन्हें वास्तव में इसकी जरूरत है, जिसमें अत्यधिक गरीबी में रहनेवाले लोग शामिल हैं।’ अब विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशकों के बोर्ड ने मल्पास को नए अध्यक्ष के तौर पर मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि अमरीका विश्व बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक है और उसके पास 16 फीसदी वोटिंग अधिकार है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो