scriptअमरीका: विलियम बर्र ने रूसी दखल की जांच का बचाव किया | William Barr defends the investigation of Russian interventionj | Patrika News

अमरीका: विलियम बर्र ने रूसी दखल की जांच का बचाव किया

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2019 03:13:09 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

रॉबर्ट मूलर ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान और रूसी सरकार के दखल के कथित संबंधों की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

america

अमरीका: विलियम बर्र ने रूसी दखल की जांच का बचाव किया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अटार्नी जनरल पद पर नियुक्त विलियम बर्र ने कपोलकल्पित राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चा के बीच अपनी स्वतंत्रता को मंगलवार को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच पूरी किए जाने को ‘बेहद जरूरी’ बताया। सीनेट की न्यायिक समिति के सामने अपनी पहली सुनवाई के दौरान विशेष वकील रॉबर्ट मूलर का जिक्र करते हुए बर्र ने कहा कि- ‘मेरी देखरेख में बॉब को उनका कार्य पूरा करने की आज्ञा देनी होगी।‘

रॉबर्ट मूलर ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान और रूसी सरकार के दखल के कथित संबंधों की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। स्थानीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार- बर्र ने कहा कि रूसी दखल की जांच पूरी होना ‘बेहद जरूरी’ है।

बर्र ने लिखित टिप्पणी में कहा कि- ‘मेरा मानना है कि यह हर किसी-राष्ट्रपति, कांग्रेस व सबसे महत्वपूर्ण अमरीकी लोगों के हित में है कि विशेष वकील को उनका काम पूरा करने की आज्ञा देकर इस मामले को सुलझा लिया जाए।‘
हालांकि, उन्होंने यह जरूर माना कि यह संभव है कि मूलर की पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाए। ऐसा न्याय विभाग के ‘आंतरिक नियम’ की वजह से है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो