scriptन्यूयॉर्क: 25 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीदी, किस्मत चमकी तो 24,70,43,60,000 रुपए का जैकपॉट लगा | US man wins 344 million jackpot by playing same numbers for 25 years | Patrika News
अमरीका

न्यूयॉर्क: 25 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीदी, किस्मत चमकी तो 24,70,43,60,000 रुपए का जैकपॉट लगा

न्यूयॉर्क के लॉटरी इतिहास का सबसे बड़ा और अमरीका का चौथा सबसे बड़ा जैकपॉट, 67 साल के रॉबर्ट और 51 साल की लेर्नी को मिला छप्पर फाड़कर

Nov 16, 2018 / 11:53 am

Pradeep kumar

$344 million jackpot

न्यूयॉर्क: 25 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीदी, किस्मत चमकी तो 24,73,54,92,000 रुपए का जैकपॉट लगा

न्यूयॉर्क। कहते हैं इंतजार का फल मीठा होता है लेकिन इंतजार की भी सीमा होती है। कोई दो—चार साल इंतजार कर सकता है, लेकिन इंतजार अगर ढाई दशक का हो तो इंसान की हिम्मत टूट जाती है। पर हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कर्म करने के साथ ही किस्मत पर पूरा भरोसा किया और 25 साल तक इंतजार किया। आखिर 67 साल की उम्र में उसे जैकपॉट खुशी मिली। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमरीकी शहर न्यूयॉर्क के रॉबर्ट बैली की, जिनकी 344 मिलियन डॉलर (24,70,43,60,000 रुपए) की जैकपॉट लॉटरी लगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के इतिहास का यह सबसे बड़ा जैकपॉट 687 मिलियन डॉलर (49,39,87,35,000 रुपए) का था। रॉबर्ट के साथ इसमें से आधी इनामी रकम आयोवा की 51 साल की लेर्नी वेस्ट ने भी जीती है। अमरीकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के इतिहास में यह चौथी सबसे बड़ी लॉटरी है। न्यूयॉर्क और आयोवा में बेचे गए टिकटों का लंकी नंबर 8, 12, 13, 19, 27 और पावरबॉल 4 था। बता दें कि पावरबॉल लॉटरी अमरीका के 44 प्रांतों में खेली जाती है। इसे खेलनेवाले कुल करीब 29 करोड़ लोगों में से किसी एक के नाम जैकपॉट लगता है। इन 29 करोड़ लोगों में रॉबर्ट और लेर्नी की किस्मत सबसे तेज निकली।
25 साल पहले एक परिजन ने दिया था नंबर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट की जीत और खास इसलिए है क्योंकि वे करीब 25 साल एक ही नंबर (8, 12, 13, 19, 27) पर दावं लगा रहे थे। सरकारी नौकरी से रिटायर रॉबर्ट बताते हैं कि यह नंबर उन्हें उनके एक परिजन ने करीब 25 साल पहले दिया था। तब से वे लगातार इसी नंबर की लॉटरी खरीदते आ रहे हैं। रॉबर्ट कहते हैं मुझे यह तो यकीन था कि एक दिन मेरी किस्मत साथ देगी, लेकिन किस्मत छप्पर फाड़कर देगी यह नहीं सोचा था। वो बताते हैं कि जिस दिन जैकपॉट जीतने वाले नंबरों की घोषणा हुई मुझे रातभर नींद नहीं आई। मैं सो नहीं सका। हालांकि इतना बड़ा इनाम जीतने के बाद भी रॉबर्ट आगे लॉटरी खेलते रहेंगे और कहते हैं कि आगे भी इन्हीं नंबरों पर भरोसा करेंगे। अमरीकी लॉटरी विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें नंबरों का कोई चमत्कार नहीं है, यह रॉबर्ट की किस्मत है जो उनके साथ थी।

पिज्जा शॉप पर मिली किस्मत की लॉटरी
वहीं, इस लॉटरी का आधा इनाम जीतने वाली लेर्नी वेस्ट की किस्मत ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया। लेर्नी ने आयोवा के छोटे से कस्बे रेडफील्ड से यह लॉटरी खरीदी थी। दरअसल, लेर्नी उस दिन अपने नए खरीदे घर में पहली बार रहने आई थीं। इसके बाद वे अपनी बहन के साथ कस्बे के ही पिज्जा स्टोर गईं। पिज्जा खाने के बाद उन्होंने कॉफी आॅर्डर की और वहीं यह जैकपॉट टिकट खरीदा था। आपको बता दें कि इस विजेता नंबरों का ऐलान इसी साल 27 अक्टूबर को किया गया था। बुधवार को सार्वजनिक समारोह में रॉबर्ट और लेर्नी इनामी रकम का चेक दिया गया। इनाम की राशि से बड़ा हिस्सा टैक्स आदि में कट गया। इसके बाद भी दोनों करीब 125—125 मिलियन अमरीकी डॉलर (करीब 9,01,66,48,994 रुपए) मिले।

Hindi News/ world / America / न्यूयॉर्क: 25 साल से एक ही नंबर की लॉटरी खरीदी, किस्मत चमकी तो 24,70,43,60,000 रुपए का जैकपॉट लगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो