script

अमरीकी सदन ने दी मेक्सिको की सीमा पर दीवार के लिए खर्च को मंजूरी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 21, 2018 09:59:36 pm

Submitted by:

mangal yadav

अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने की योजना के लिए पांच अरब डॉलर से अधिक राशि के खर्च को मंजूरी प्रदान की है।

वाशिंगटनः अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित मेक्सिको की सीमा पर दीवार खड़ी करने की योजना के लिए पांच अरब डॉलर से अधिक राशि के खर्च को मंजूरी प्रदान की है। खर्च विधेयक के पक्ष में सदन में गुरुवार को 217 मत (सभी रिपब्लिन) पड़े, जबकि विरोध में 185 मत जिनमें सिर्फ सात मत रिपब्लिकन पार्टी के थे। हालांकि इसे मंजूरी मिलने के आसार नहीं है क्योंकि डेमोक्रैट के अल्पमत में होने के बावजूद विधेयक को रोकने लिए उसके पास पर्याप्त मत है। विधेयक पर मतभेद से संघीय सरकार को आंशिक बंदी के लिए मजबूर होना पड़ सकता है क्योंकि मौजूदा फंड की समयसीमा शुक्रवार की मध्यरात्रि को समाप्त हो रही है। इस स्थिति में संघीय कानून-व्यवस्था का पालन करवाने वाली एजेंसियों, हवाई सुरक्षा, अंतरिक्ष अन्वेषण और कृषि कार्यक्रमों के लिए कोष समाप्त हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो