script

अमरीकी कांग्रेस सदस्य टिम रयान का बड़ा ऐलान, लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2019 12:03:22 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अमरीकी कांग्रेस के सदस्य टिम रयान ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की।
अमरीका में 2020 में होने वाले हैं राष्ट्रपति चुनाव।
दर्जनों उम्मीदवारों ने शुरु किया प्रचार अभियान, पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन भी दौड़ में शामिल।

अमरीकी कांग्रेस के सदस्य टिम रयान

अमरीकी कांग्रेस सदस्य टिम रयान का बड़ा एलान, बोले- लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

वाशिंगटन। अमरीका में अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी से ही सियासी दलों और नेताओं में सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल ओहियो राज्य के अमरीकी कांग्रेस सदस्य टिम रयान ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। टिम व्हाइट हाउस में प्रवेश के इच्छुक डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की लंबी सूची में टिम रयान का भी नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रयान ने गुरुवार को एक टीवी साक्षात्कार में कहा कि मैं अमरीकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं नौकरी खोने की विरासत को समझ सकता हूं। मालूम हो कि रयान अपनी उम्मीदवारी को प्रभावी बनाने के लिए श्रमिक वर्ग की अपनी पृष्ठभूमि व रोजगार के मुद्दों पर जोर दे सकते हैं।

अमरीका: यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, मांगा एक करोड़ का मुआवजा

दर्जनों उम्मीदवारों ने शुरू किया प्रचार अभियान

बता दें कि रयान ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि इस वक्त देश इतना विभाजित हैं कि हम एक योजना तक साथ मिलकर नहीं बना सकते। सबसे पहली चीज जो हमें करनी होगी वह है कि हमें एकजुट होना होगा। हाल के कुछ महीनों में एक दर्जन से ज्यादा राष्ट्रपति उम्मीदवारों ने अपना प्रचार अभियान शुरू किया है, जिसके बाद रयान ने यह घोषणा की है। प्रचार शुरू करने वालों में सीनेटर बर्नी सैंडर्स, कमला हैरिस, एलिजाबेथ वारेन और पूर्व सदन सदस्य बेटो ओ रुर्के जैसे कुछ नाम प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन भी दौड़ में शामिल होंगे। 45 वर्षीय रयान ने अपने करियर में अधिकतर समय राजनीति में बिताया है। उन्होंने 2003 में प्रतिनिधि सभा में प्रवेश किया था। मालूम हो कि वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 में राष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में खत्म हो रहा है। अमरीका में हर चार वर्ष में 2 नवंबर से 8 नवंबर के बीच आने वाले मंगलवार के दिन राष्ट्रपति का चुनाव होता है।


विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो