scriptकश्मीर मसले पर ट्रंप ने दोबारा बदले सुर, कहा- भारत और पाक चाहेंगे तभी मध्यस्थता करेंगे | Trump says, if India and Pakistan want he will talk about mediation | Patrika News

कश्मीर मसले पर ट्रंप ने दोबारा बदले सुर, कहा- भारत और पाक चाहेंगे तभी मध्यस्थता करेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2019 05:10:08 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

पाकिस्तान और भारत दोनों के चाहने पर ही ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे
26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी

trump
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपनी अपील को दोबारा से दोहराया है। हालांकि अमरीका का कहना है कि पाकिस्तान और भारत दोनों के चाहने पर ही ट्रंप मध्यस्थता की कोशिश करेंगे।
अमरीका का कहाना है कि वह कश्मीर मसले पर करीब से नजर बनाए हुए है। 26 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी। इससे पहले ट्रंप प्रशासन का कहना है कि कश्मीर के हालात पर अमरीका ने दोनों से शांति और संयम कायम रखने की सलाह दी है।
ईरान के शीर्ष नेता कश्मीरी मुस्लिमों के लिए चिंतित, जताई भारत से न्यायपूर्ण नीति अपनाने की उम्मीद

गौरतलब है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्पष्ट कहा है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला था और पाक को वास्तविकता स्वीकार करने की सलाह भी दी।
गौरतलब है कि इसमें कोई शक़ नहीं कि बीते सात दशकों से भारत औऱ पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर आमने सामने हैं। इस दौरान दोनों कई जंगें भी लड़ चुके हैं। शिमला समझौते के तहत दोनों के बीच यह तय हुआ था कि यह मसला द्विपक्षीय स्तर पर हल किया जाए।
पाकिस्तान के मौजूदा हालात ऐसे हैं कि उसे अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए अमरीका का साथ चाहिए। इसके लिए अमरीका को पाक तालिबान शांति वार्ता की लालच दे रहा है। उसका कहना है कि अफगानिस्तान में वह अमरीका की तालिबान के साथ बातचीत में अहम रोल अदा कर सकता है। इसे लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के मसले में कूद पड़े हैं।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो