scriptप्रवासियों पर मेहरबान हुए ट्रंप, पहले लिया यू टर्न अब पेंटागन को दिया ये आदेश | Pentagon asked to arrange shelter for 20000 immigrants kids | Patrika News

प्रवासियों पर मेहरबान हुए ट्रंप, पहले लिया यू टर्न अब पेंटागन को दिया ये आदेश

Published: Jun 22, 2018 12:43:18 pm

Submitted by:

Shweta Singh

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवासी बच्चों को उनके परिवार से अलग करने की नीति पर रोक लगाने के लिए एक सरकारी आदेेश पर साइन करने के बाद प्रवासी बच्चों के लिए एक और अच्छी खबर है।

Pentagon asked to arrange shelter for 20000 immigrants kids

प्रवासियों पर मेहरबान हुए ट्रंप, पहले लिया यू टर्न अब पेंटागन को दिया ये आदेश

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रवासी बच्चों को उनके परिवार से अलग करने की नीति पर रोक लगाने के लिए एक सरकारी आदेेश पर साइन करने के बाद प्रवासी बच्चों के लिए एक और अच्छी खबर है। दरअसल वहां के रक्षा विभाग पेंटागन को प्रवासी बच्चों के लिए पुराने सैन्य अड्डों पर 20,000 बिस्तरों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है। बता दें अमरीका में अवैध रूप से प्रवेश करने के बाद इन प्रवासी बच्चों को अपने मां-बाप से अलग हिरासत में रखा गया है।

परिवार से बिछड़े बच्चों के लिए लगेंगे बिस्तर

इस संबंध में छपी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये बिस्तर सीमा पार कर अकेले अमरीका में प्रवेश करने वाले और अपने मां-बाप से अलग किए गए प्रवासी बच्चों के लिए होंगे। बता दें कि यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रवासी बच्चों को परिवार से अलग कर देने की विवादित नीति में बदलाव करने के बाद उठाया गया।

विवादों में आ गया मेलानिया ट्रंप का टेक्सास दौरा

इससे पहले गुरूवार को अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार को टेक्सास के एक सुधार गृह का दौरा किया, जहां प्रवासी बच्चों को रखा गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि वह परिवारों का पुनर्मिलन चाहती हैं। हालांकि, उनका यह दौरा विवादों में आ गया। विवाद की वजह उनकी एक जैकेट थी, जिस पर लिखा हुआ था, “मैं सच में परवाह नहीं करती, क्या आप करते हैं?”

मेलानिया के जैकेट पर मच गया बवाल, ट्रंप ने इस तरह लगाया आलोचकों के मुंह पर ताला

मई से बन रही है ये योजना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी बच्चों को सैन्यअड्डों में रखने की योजना सबसे पहले मई में सामने आई थी। अमरीकी मीडिया में एक ईमेल के हवाले से खुलासा हुआ कि ये अड्डे सीमा पार कर अवैध रूप से अमरीका पहुंचे बच्चों का शरणगाह होंगे। इस मामले में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एजेंसियों को इन बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने के आदेश दिए हैं। अमरीका-मेक्सिको सीमा पर देश (अमरीका) में बिना पुख्ता दस्तावेज के प्रवेश करने के आरोप में पांच मई से लेकर अब तक करीब 2,000 बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो