scriptमलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित | Malala Yousufzai honored by Harvard University | Patrika News

मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2018 10:10:31 pm

Submitted by:

mangal yadav

मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके वैश्विक कार्य के लिए सम्मानित किया है।

Malala Yousafzai

मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया सम्मानित

वाशिंगटनः नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उनके वैश्विक कार्य के लिए सम्मानित किया है। 21 वर्षीय मलाला को लड़कियों को 12 साल की मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शिक्षा से लैस करने के लिए हार्वर्ड केनेडी स्कूल में सार्वजनिक नेतृत्व केंद्र से गुरुवार को 2018 ग्लीट्समैन पुरस्कार प्राप्त हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक सार्वजनिक समारोह में मलाला को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

साल 2014 में मलाला को बच्चों के अधिकारों के लिए प्रयास करने को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली वह सबसे कम उम्र की विजेता रहीं। अक्टूबर 2012 में जब वह पाकिस्तान की स्वात घाटी के अपने स्कूल से लौट रही थीं, तब तालिबान बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी थी। मलाला अब इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो