scriptअमरीका में 4 लाख 59 हजार में नीलाम हुआ गांधी जी का पत्र, बताई थी चरखे की अहमियत | Gandhi ji's letter Auction in 4 lakh 59 thousand | Patrika News

अमरीका में 4 लाख 59 हजार में नीलाम हुआ गांधी जी का पत्र, बताई थी चरखे की अहमियत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 06:06:49 pm

Submitted by:

mangal yadav

महात्मा गांधी का लिखा पत्र अमरीका में 6 हजार 358 डॉलर यानी 4 लाख 59 हजार रुपए में नीलाम हुआ है।

महात्मा गांधी का लिखा पत्र

अमरीका में 4 लाख 59 हजार में नीलाम हुआ गांधी जी का पत्र, बताई थी चरखे की अहमियत

वाशिंगटनः महात्मा गांधी का लिखा एक पत्र अमरीका में नीलाम हुआ है। इस पत्र में गांधी जी ने चरखे की अहमियत बताई थी। अमरीका के आरआर ऑक्शन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गांधी जी के इस पत्र की नीलामी 6 हजार 358 डॉलर यानी 4 लाख 59 हजार रुपए में हुई है। ऑनलाइन की गई नीलामी में इस पत्र को खरीदने वाले के नाम को उजागर नहीं किया गया है। बता दें कि इस पत्र में तारीख नहीं लिखा गया है जिसकी वजह से ये बताना संभव नहीं है कि गांधी जी ने इस पत्र को कब लिखा था।

इस शख्स को गांधी जी ने लिखा था पत्र
यह पत्र गुजराती भाषा में यशवंत प्रसाद नामक एक शख्स को लिखा गया था। पत्र में गांधी जी ने चरखे के महत्व को बताया है। इसके माध्यम से यशवंत प्रसाद से गांधी जी ने कहा है कि मैंने चरखे को इसलिए अपनाया क्योंकि यह चरखा आर्थिक आजादी का प्रतीक है। गांधी ने पत्र में लिखा है- ‘हमने जो चरखे के बारे में सोचा था, वह हो गया।’ यानी आजादी के आंदोलन को इससे बढ़ावा मिला है। पत्र के अंत में गांधी जी ने आर्शीवाद भी लिखा हुआ है।

इस भी पढ़ेंः दिल्ली में महात्मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का होगा आयोजन, 50 से अधिक देश लेंगे हिस्सा

पत्र में इसका भी है जिक्र
यशवंत प्रसाद नामक शख्स को संबोधित पत्र में गांधी जी ने आगे लिखा है तुमने जो कहा वह बिल्कुल सही है, ये सब कुछ हथकरघों पर निर्भर करता है। इस पत्र में गांधी जी ने स्वदेशी आंदोलन के तहत सभी भारतीयों को अंग्रेजों की ओर से बनाए गए कपड़ों की बजाए खादी के कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी जी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें और हर दिन खादी कात कर अंग्रेजों से अहिंसक तरीके से लोहा लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो