script

मेलानिया के जैकेट पर मच गया बवाल, ट्रंप ने इस तरह लगाया आलोचकों के मुंह पर ताला

Published: Jun 22, 2018 11:34:16 am

Submitted by:

Shweta Singh

अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया की जैकेट पर लिखा एक संदेश विवादों के घेरे में आ गया।

Donald trump intervenes after melania trolled for her jacket

मेलानिया के जैकेट पर मच गया बवाल, ट्रंप ने इस तरह लगाया आलोचकों के मुंह पर ताला

वाशिंगटन। अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप इन दिनों अपने कपड़ों के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। इससे पहले भी कई बार अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुकी मेलानिया इस बार अपनी एक जैकेट के चक्कर में ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। मामला बढ़ता देख खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इसपर विराम लगाने का फैसला किया और मेलानिया के बचाव में उतरे।

जैकेट पर लिखे इस संदेश पर शुरू हुआ था बवाल
दरअसल मेलानिया एक जैकेट पहनकर प्रवासियों के उन बच्चों से मिलने पहुंची थीं जिन्हें मेक्सिको बॉर्डर पर उनके मां-बाप से अलग कर दिया गया था। उनकी जैकेट पर लिखा एक संदेश विवादों के घेरे में आ गया। मेलानिया की जैकेट पर लिखा था, ‘आई रियली डोन्ट केयर, डू यू?’जिसका मतलब है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, क्या आपको पड़ता है?’। इससे संबंधित एक तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में मेलानिया की आलोचना शुरू है हो गई।

ट्रंप ने ट्विटर पर दी सफाई
पहले इस मामले की सफाई देने के लिए मेलानिया की प्रवक्ता ने बयान जारी किया। मेलानिया की प्रवक्ता ने बताया, ‘इसमें कोई छिपा हुआ मैसेज नहीं है।’ लेकिन विवाद न थमता देख ट्रंप को आगे आना पड़ा। ट्रंप ने अपने अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आई रियली डोंट केअर, डू यू? मेलानिया की जैकेट के पीछे लिखा यह संदेश, फेक न्यूज मीडिया के लिए था। मेलानिया को अब पता लग गया है कि ये कितने बेईमान हैं और इसलिए अब वो सच में इनकी परवाह नहीं करतीं।’

प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंची थी मेलानिया
इसके साथ ही ट्रंप ने उन मीडिया पोर्टल्स को भी खरी-खोटी सुनाई, जिन्होंने इस विवाद को हवा दी थी। आपको बता दें कि जिन बच्चों से मेलानिया मिलने पहुंची थीं, वो ट्रंप के प्रवासियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही मेक्सिको बॉर्डर पर अपने परिवार से अलग हो गए थे। हालांकि कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने इसपर रोक लगाने के लिए एक सरकारी आदेश पर साइन किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो