scriptपाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करें: अमरीका | America Warn pakistan to stop terrorism | Patrika News

पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करें: अमरीका

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2018 09:41:44 pm

Submitted by:

Prashant Jha

इस साल नववर्ष के संदेश में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामाबाद को नोटिस दिया था।

terror stop

पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद करें: अमरीका

वाशिंगटन: अमरीका ने पाकिस्तान को एक बार फिर आतंकवाद खत्म करने की चेतावनी दी है। अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान से फिर कहा है कि वह आतंकियों को पनाह देना बंद करे। अधिकारी ने पाकिस्तान को याद दिलाते हुए कहा कि उसके इलाके में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए उसे अभी तक नोटिस पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि उसकी धरती पर तालिबान के पनाहगारों को नष्ट करने में वाशिंगटन उससे स्पष्ट सहयोग की अपेक्षा करता है। राजदूत व दक्षिण व मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो की वरिष्ठ अधिकारी एलिस वेल्स ने सदन में विदेश मामलों की समिति के समक्ष कहा, “पाकिस्तान को नोटिस पर रखा गया है और हमें उससे 2001 में पाकिस्तान भागकर गए तालिबान के ठिकानों को समाप्त करने में स्पष्ट सहयोग की उम्मीद है।” वेल्स ने समिति से कहा कि वर्तमान अमरीकी प्रशासन पाकिस्तान के साथ मिलकर उसकी धरती से तालिबान उन्मूलन की दिशा में काम कर हरा है।

सीनेट ने प्रकट की चिंता

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि उन्‍हें इस बात की बड़ी उम्मीद है कि पाकिस्‍तान भी इस समाधान का हिस्सा बनेगा। इतना ही नहीं, कांग्रेस की इस सत्यापन सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र बल सेवा समिति के कई सदस्यों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों के लगातार बने रहने पर चिंता प्रकट की। जनरल मिलर ने अमरीकी सीनेटर डान सुल्‍लीवान के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर हमें अफगानिस्‍तान में वहां सफल होना है तो यह बेहद जरूरी है कि आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को वहां से और पड़ोसी देशों से उखाड़ फेंका जाए। इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से ही पूछ लिया कि क्‍या पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाहों के रहने पर हम प्रशिक्षण , सलाह या सहयोग से अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित कर सकते हैं। मुझे लगता है नहीं। क्‍योंकि सुरक्षित पनाहगाह इसे अधिक कठिन बनाते हैं।

ट्रंप ने भी दिया था नोटिस

इस साल नववर्ष के संदेश में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामाबाद को नोटिस दिया था। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खात्मे के नाम पर वाशिंगटन से अरबों डॉलर लेने के बावजूद आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने पाकिस्तान को दो अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता देना बंद कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो