script9/11 हमला: जिस हादसे ने हिला दी थी पूरी दुनिया, देखें दिल दहला देने वाले मंजर की तस्वीरें | Patrika News
अमरीका

9/11 हमला: जिस हादसे ने हिला दी थी पूरी दुनिया, देखें दिल दहला देने वाले मंजर की तस्वीरें

9 Photos
6 years ago
1/9

आज से 17 साल पहले अमरीका के ट्रेड सेंटर में एक ऐसा हमला हुआ था जिसे याद कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है।

2/9

9 सितंबर 2001 की सुबह करीब 8:45 बजे बोस्टन से लॉस एंजेलिस की ओर जा रही विमान न्यू यॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की उत्तरी टॉवर को चीरते हुए आर-पार करते हुए निकल गया था।

3/9

इसके ठीक 17 मिनट बाद एक अन्य विमान ने दक्षिणी टॉवर को जोरदार टक्कर मारी। इन दो टक्करों ने इमारत समेत पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। आधिकारिक रूप से इस हमले और हमले के दौरान हुए प्लेन क्रैश में 2753 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी।

4/9

इनके अलावा इमारत के ढहने के कारण वहां राहतकार्य में जुटे कई कर्मी भी मौत की चपेट में आ गए। बता दें कि उस दौरान 343 न्यू यॉर्क सिटी के फायर फाईटक, 23 पुलिस आफिसर और बंदरगाह के 37 अफसर की जान गई थी। इस घटना में मारे गए लोगों की आयु दो से 85 साल के बीच थी।

5/9

धमाके के बाद एक और हमला वहां के पेंटागन की इमारत में हुआ। इसमें करीब 184 लोगों की जान चली गई थी।

6/9

इस पूरे हमले की योजना अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की थी। हालांकि इस घटना के दस साल बाद अमरीका ने एबटाबाद में उसे मौत के घाट उतार दिया था।

7/9

इस हमले के बाद हर ओर तबाही के मंजर थे। जिन लोगों ने इस दौरान अपने घर और अपने करीबियों को खोया वो आज तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।

8/9

13 दिसंबर 2001 को अमरीकी सरकार ने एक टेप रिलीज किया, जिसमें ओसामा बिन लादेन ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

9/9

हमले के 12 साल बाद 10 मई 2013 को दोबारा इस इमारत का निर्माण पूरा हुआ। इस नए बिल्डिंग की ऊंचाई 541 मीटर है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.