scriptअवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में अमरीकी जेल में बंद हैं 2,382 भारतीय | 2,382 Indians locked in america, victims of violence | Patrika News

अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में अमरीकी जेल में बंद हैं 2,382 भारतीय

Published: Nov 13, 2018 01:07:06 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

अमरीकी सरकार का दावा, हिंसा और उत्पीड़न के शिकार, बंदियों में सबसे अधिक तादात पंजाब से आने वालों की है

jailed

अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में अमरीकी जेल में बंद हैं 2,382 भारतीय

वॉशिंगटन। शरण लेने के लिए अवैध रूप से सीमा पार करने के मामले में करीब 2400 भारतीय अमरीकी विभिन्न जेलों में बंद हैं। आंकड़ों के मुताबिक, इन बंदियों में एक खासी बड़ी तादाद पंजाब से आने वालों की है। इन बंदियों का दावा है कि वे भारत में हिंसा या उत्पीड़न के शिकार हुए हैं। सूचना के अधिकार के तहत नॉर्थ अमरीकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने जो सूचना हासिल की है,उसके मद्देनजर 2382 भारतीय 86 अमरीकी जेलों में बंद हैं।
स्पाइडर मैन-आयरन मैन जैसे किरदार देकर दुनिया भर में छाने वाले स्टैन ली नहीं रहे

कैलिफॉर्निया में 377 भारतीय नागरिक

10 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 377 भारतीय नागरिक कैलिफॉर्निया की एडेलांटो इमिग्रेशन एंड कस्टम्स सेंटर स्थित हिरासत में लिए गए हैं,जबकि 269 इंपीरियल रिजनल एडल्ट डिटेंशन फैसिलिटी में और 245 फेडरल करेक्शनल इंस्टिट्यूशन विक्टरविले में हिरासत में हैं। नापा के अध्यक्ष सतनाम एस.चहल के अनुसार संघीय जेलों के ज्यादातर बंदी यह दावा करके शरण मांग रहे हैं कि उन्होंने अपने देश में हिंसा या उत्पीड़न का सामना किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो