scriptवकील के घर हुई 7 लाख की चोरी, पड़ोसी के घर से भी 4 लाख के गहने व नकद ले उड़े थे चोर | Theft in 2 houses in Ambikapur | Patrika News
अंबिकापुर

वकील के घर हुई 7 लाख की चोरी, पड़ोसी के घर से भी 4 लाख के गहने व नकद ले उड़े थे चोर

0 दोनों ही परिवार अपने-अपने पैतृक निवास किसी काम से गए थे, वकील जब घर लौटा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था, पड़ोसी ने अपने रिश्तेदार को देखने भेजा तो वहां भी हुई थी चोरी

अंबिकापुरApr 26, 2024 / 07:14 am

rampravesh vishwakarma

Theft in advocate house
अंबिकापुर. शहर के नवापारा स्थित एक वकील व उसके पड़ोसी के मकान में 22 से 23 अप्रैल की रात चोरों ने धावा बोला। पुलिस ने वकील के घर से 7 लाख रुपए के जेवर, जबकि पड़ोसी के घर से 4 लाख के जेवर व 50 हजार रुपए नकद पार कर दिए। चोरी की वारदात के दौरान वकील व उसका पड़ोसी अपने-अपने परिवार के साथ पैतृक निवास गए थे। सूचना पर गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहंची और जांच शुरु की। दोनों घरों से कुल चोरी 11.50 लाख रुपए की बताई जा रही है।

शहर के नवापारा महागिरजाघर के सामने स्थित पुराने सेल टैक्स ऑफिस गली में अधिवक्ता केडी प्रजापति का मकान है। उनकी पत्नी 19 अप्रैल को अपने गांव बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमनपुर गई थी।
इसी बीच 22 अप्रैल को अधिवक्ता कोर्ट के काम से प्रतापपुर गए और रात को वे भी पत्नी के पास चलगली में रुक गए। वे 24 अप्रैल की सुबह अंबिकापुर पहुंचे और घर न जाकर सीधे कोर्ट आ गए। शाम को वे जब कोर्ट से घर पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। जब वे भीतर गए तो आलमारी खुली व सामान बिखरा हुआ था।
जब वे पूजा रूप में पहुंचे तो वहां की पेटी में रखे करीब 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने रात में ही गांधीनगर पुलिस को दी।

Advocate house

पड़ोसी के घर भी लाखों की चोरी

अधिवक्ता के पड़ोस में ही सुनील मिश्रा पिता चंद्रमणि मिश्रा का मकान है। वह सोसायटी संचालक है। 19 अप्रैल को सुनील मिश्रा अपनी पत्नी व 2 बच्चों तथा अपने 2 छोटे भाइयों व पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक निवास स्थान रीवा गए थे। यहां उनके बेटे का जनेउ संस्कार होना था। जबकि उनके पिता घर पर ही रुके थे।
22 अप्रैल को पिता भी कार्यक्रम में शामिल होने रीवा चले गए हैं। जब सुनील मिश्रा को पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता के घर चोरी हो गई है तो उन्होंने गांधीनगर निवासी अपने जीजा राजीव द्विवेदी को यह देखने अपने घर भेजा कि उनका घर सही सलामत है या नहीं। जब जीजा पहुंचा तो बाहर से सब सामान्य था।
जब ताला खोलकर वे भीतर घुसे तो सारा सामान बिखरा था। कमरे के 3 ताले टूटे थे तथा आलमारी में रखे राशन दुकान के 50-60 हजार रुपए व करीब 4 लाख रुपए के जेवर गायब थे।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

वकील की रिपोर्ट पर गुरुवार की सुबह गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। इस बीच सुनील मिश्रा के जीजा ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनों घर में 22-23 अप्रैल की रात चोरी की आशंका जताई जा रही है। दोनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Home / Ambikapur / वकील के घर हुई 7 लाख की चोरी, पड़ोसी के घर से भी 4 लाख के गहने व नकद ले उड़े थे चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो