scriptअम्बेडकरनगर में योगी सरकार के इस मंत्री की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जिले में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत | mukut bihari verma visit ambedkar nagar | Patrika News

अम्बेडकरनगर में योगी सरकार के इस मंत्री की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जिले में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

locationअम्बेडकर नगरPublished: Apr 18, 2019 05:55:17 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

अम्बेडकरनगर में योगी सरकार के इस मंत्री की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जिले में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

ambedkar

अम्बेडकरनगर में योगी सरकार के इस मंत्री की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, जिले में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

अम्बेडकर नगर. लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद डॉ हरिओम पांडेय का टिकट काटकर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। मुकुट बिहारी वर्मा के आज जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। माना जा रहा है कि मौजूदा सांसद का टिकट काटकर जिस तरह से प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को यहां से मैदान में उतारा गया है जो बहराइच जिले के निवासी हैं। इसको लेकर माना जा रहा है कि भाजपा और मंत्री जी समेत कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
गठबंधन पर बोले ‘दया करने की जरूरत’

इस दौरान मुकुट बिहारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपने बाहरी जनपद के होने पर सफाई देते हुए कहाकि इस जिले में वे जरूर पहली बार प्रत्याशी बनाये गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि मोदी जी ने जिस तरह से देश को अभिनव भारत बनाने का संकल्प लिया है उसको हमलोग मिलकर पूरा करेंगे। सपा बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहाकि गठबंधन के लोग भाजपा से परेशान हैं और उनपर दया करनी चाहिए। भाजपा की जीत सुनिश्चित मानते हुए उन्होंने कहाकि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता एक एक बूथ जिताकर देगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो