script‘आप’ के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं 300 लोग | 300 people want to contest elections on AAP ticket | Patrika News

‘आप’ के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं 300 लोग

locationअंबालाPublished: Aug 22, 2019 05:53:05 pm

Submitted by:

Devkumar Singodiya

आप ( AAP ) के प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ( Naveen Jaihind ) ने बताया कि पार्टी के पास सभी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 300 आवेदन आए हैं। इनमें पूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त अधिकारी, महिलाएं तथा युवा शामिल हैं।

'आप' के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं 300 लोग

‘आप’ के टिकट पर चुनाव लडऩा चाहते हैं 300 लोग

चंडीगढ़. हरियाणा ( Haryana ) में सभी राजनीतिक दल ( Political party ) चुनावी मोड पर आ चुके हैं। इसके चलते प्रदेश की राजनीति में उपस्थिति दर्ज करवाने की कवायद में जुटी आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) के पास भी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लडऩे के इच्छुक करीब 300 लोगों के आवेदन आ चुके हैं। अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद तथा सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता इनका साक्षात्कार लेकर चयन करेंगे।

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान जननायक जनता पार्टी ( JJP ) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। चुनाव के बाद जजपा प्रदेश में बसपा ( BSP ) से गठबंधन कर चुकी है। उधर, आप ने अपने स्तर पर विधानसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
आप के प्रदेशाध्यक्ष ( Party President ) ने बताया कि पार्टी के पास सभी विधानसभा क्षेत्रों से करीब 300 आवेदन आए हैं। इनमें पूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त अधिकारी, महिलाएं तथा युवा शामिल हैं।

अंतिम निर्णय हाइकमान का

उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो ( Suprimo ) एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ( Delhi CM ) अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejrival ) के निर्देशों पर सभी आवेदनों की जांच के बाद इच्छुक लोगों की योग्यता, पार्टी के लिए किए गए कार्यों, संबंधित क्षेत्र में उसकी छवि आदि के आधार पर साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 25 विधानसभा क्षेत्रों में साक्षात्कार आयोजित किए जा चुके हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक पैनल बनाकर हाईकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।


हरियाणा के अधिक समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो