scriptमतदान केंद्र पर मिलेगी ये फ्री सेवा, कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग | This free service will be available at the polling station, voting will be held tomorrow from 7 am to 6 pm | Patrika News
अलवर

मतदान केंद्र पर मिलेगी ये फ्री सेवा, कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर कल थम गया। अलवर लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। अब रैली और सभा नहीं हो सकेगी। प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ता आज यानी गुरुवार से डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे […]

अलवरApr 18, 2024 / 01:46 pm

Rajendra Banjara

लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर कल थम गया। अलवर लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंकी। अब रैली और सभा नहीं हो सकेगी। प्रत्याशी और पार्टी कार्यकर्ता आज यानी गुरुवार से डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

कल होने वाली वोटिंग के लिए कला कॉलेज के ग्राउंड से आज मतदान दल रवाना हो गए हैं। कल सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता है जिनमें से 14 लाख 59 हजार 738 पुरुष मतदाता एवं 13 लाख 3 हजार 950 महिला मतदाता, 33 हजार 492 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 66 हजार 254 मतदाता एवं 18 से 29 आयु वर्ग के 8 लाख 186 युवा मतदाता हैं।

मतदान स्थल पर मिलेगी ये सुविधाएं –

पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय।
पीने के पानी की सुविधा।
दिव्यांगजनों के लिए अनुरूप शौचालय।
प्रवेश व निकास की भी समुचित व्यवस्था।
मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, आदि।

Home / Alwar / मतदान केंद्र पर मिलेगी ये फ्री सेवा, कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो