scriptअलवर से अकबरपुर पहुंची शोभायात्रा, राम मंदिर की तर्ज पर बना रथ रहा आकर्षण का केंद्र | Shobha Yatra reached Akbarpur from Alwar, chariot made on the lines of Ram temple was the center of attraction | Patrika News
अलवर

अलवर से अकबरपुर पहुंची शोभायात्रा, राम मंदिर की तर्ज पर बना रथ रहा आकर्षण का केंद्र

अलवर. हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को हनुमान सेवा मंडल अकबरपुर की ओर से अकबरपुर स्थित बगीची वाले हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 9 बजे केडलगंज से अकबरपुर के लिए रवाना हुई। इसमें हनुमान भक्त 551 केसरिया ध्वज पताकाएं लेकर निकले, जिससे पूरा शोभायात्रा मार्ग रामभक्त हनुमान मय हो गया। आधा दर्जन […]

अलवरApr 24, 2024 / 12:35 am

mohit bawaliya

अलवर से अकबरपुर पहुंची शोभायात्रा, राम मंदिर की तर्ज पर बना रथ रहा आकर्षण का केंद्र
अलवर. हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को हनुमान सेवा मंडल अकबरपुर की ओर से अकबरपुर स्थित बगीची वाले हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 9 बजे केडलगंज से अकबरपुर के लिए रवाना हुई। इसमें हनुमान भक्त 551 केसरिया ध्वज पताकाएं लेकर निकले, जिससे पूरा शोभायात्रा मार्ग रामभक्त हनुमान मय हो गया। आधा दर्जन से अधिक झांकियों के अलावा आकर्षक रथ पर सवार हनुमानजी महाराज शामिल थे। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण अयोध्या धाम के आकार का रथ था। जिसे बहुत ही सुंदर सजाया गया। इसके साथ ही विशालकाय हनुमान व नृत्य करते शिवजी सहित देवी देवताओं की झांकियां शामिल थीं। इसके साथ ही डीजे और बैंडबाजे भी साथ चल रहे थे।
ध्वज यात्रा एवं शोभायात्रा शहर के केडलगंज चौक से रवाना होकर , पंसारी बाजार, घंटाघर, होपसर्कस, आजाद मार्केट, पुलिस कंट्रोल रूम, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर रोड, लाल डिग्गी, परशुराम चौराहा से ढाई पैड़ी होते हुए अकबरपुर पहुंची। जहां पर हनुमान भक्तों के लिए भंडारा हुआ। यह शोभायात्रा बहुत लंबी थी। श्रद्धालु हनुमानजी भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। जयपुर रोड पर शोभायात्रा का आकर्षण देखते ही बन रहा था। धूप और गर्मी की परवाह किए बिना भक्त राम और हनुमान की भक्ति में लीन होकर आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान रास्ते में केसरिया गुब्बारे भी उड़ाए गए।
अलवर से अकबरपुर पहुंची शोभायात्रा, राम मंदिर की तर्ज पर बना रथ रहा आकर्षण का केंद्र

मंदिर में हुआ 41 दिवसीय पाठों की लड़ी का समापन

हनुमान सेवा मंडल अकबरपुर तथा ध्वज यात्रा-शोभायात्रा के संयोजक राजकुमार गोयल ने बताया कि बगीची वाले हनुमानजी महाराज अकबरपुर के मंदिर परिसर में 41 दिवसीय श्री अखंड रामायण पाठों की लड़ी के चल रहे अनुष्ठान का समापन सोमवार को सुबह हुआ। इस अवसर पर हनुमान भक्तों की ओर से 108 आहुति यज्ञ भी संपन्न हुआ।

Home / Alwar / अलवर से अकबरपुर पहुंची शोभायात्रा, राम मंदिर की तर्ज पर बना रथ रहा आकर्षण का केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो