scriptरामगढ़ चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट, जानिए रामगढ़ चुनाव के यह दिलचस्प आंकड़े | Ramgarh Assembly Election Voting Percentage And Figures | Patrika News

रामगढ़ चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट, जानिए रामगढ़ चुनाव के यह दिलचस्प आंकड़े

locationअलवरPublished: Jan 30, 2019 11:00:42 am

Submitted by:

Hiren Joshi

रामगढ़ विधानसभा चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लोकतंत्र में भागीदारी निभाई है। महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले हैं।

Ramgarh Assembly Election Voting Percentage And Figures

रामगढ़ चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट, जानिए रामगढ़ चुनाव के यह दिलचस्प आंकड़े

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र भले ही शिक्षा, विकास व अन्य दृष्टि से जिले के अन्य क्षेत्रों से पीछे हो, लेकिन लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाने में वह अन्य कई क्षेत्रों से आगे रहा। इस बार रामगढ़ में 79.04 प्रतिशत यानि एक लाख 85 हजार 831 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। खास बात यह कि मताधिकार का उपयोग करने वालों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा रही। जिले के मेवात में शामिल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को लोकतंत्र के पर्व में लोगों ने बढ़ कर भागीदारी निभाई। क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 110 मतदाताओं में एक लाख 85 हजार 831 ने वोट के अधिकार का उपयोग किया। इसमें पुरुष मतदाता 97516 यानि 79.93 प्रतिशत तथा महिला मतदाता 88315 यानि 79.93 प्रतिशत ने भागीदारी निभाई।
30 मतदान केन्द्रों पर 90 फीसदी से ज्यादा मतदान

विधानसभा चुनाव में रामगढ़ क्षेत्र के 30 मतदान केन्द्रों पर 90 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान बुजाका स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर 98.31 प्रतिशत दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुबारिकपुर पूर्वी भाग में 51.99 फीसदी दर्ज किया गया।
नव मतदाताआें ने भी डाले वोट

रामगढ़ क्षेत्र में 8361 नव मतदाता (19 से 19 वर्ष) ने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 32071 मतदाताओं ने वोट डाले।
मतदान का अंतिम आंकड़ा 79.04 प्रतिशत रहा

रामगढ़ क्षेत्र में औसत मतदान 79.04 प्रतिशत रहा। यहां मतदान प्रतिशत को लेकर सोमवार देर रात तक संशय बना रहा। मंगलवार को अंतिम आंकड़ों पर पहुंचा जा सका। सोमवार को रामगढ़ में 78.98 प्रतिशत, 79.12, 79.14 व 79.16 प्रतिशत मतदान के आंकड़े चलते रहे। यहां मतदान का अंतिम आंकड़ा 79.04 प्रतिशत रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो