scriptसमस्याएं सुन कराया समाधान | Problems Listened To Solutions | Patrika News

समस्याएं सुन कराया समाधान

locationअलवरPublished: Mar 16, 2017 08:11:00 pm

Submitted by:

gaurav khandelwal

बडिय़ाल कलां. ग्राम पंचायत खेडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार शाम आयोजित हुई रात्रि चौपाल में बिजली -पानी एवं खाद्य सुरक्षा के मुद्दे छाए रहे।

 Problems Listened To Solutions

Problems Listened To Solutions

बडिय़ाल कलां. ग्राम पंचायत खेडी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार शाम आयोजित हुई रात्रि चौपाल में बिजली -पानी एवं खाद्य सुरक्षा के मुद्दे छाए रहे। चौपाल में जिला कलक्टर नरेश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया।
 उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान करें। ग्रामीण कैलाश चंद, राजंती, राजेन्द्र, कमलेश, प्रहलाद एवं कैलाश ने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पानी की समस्या से अवगत कराया। 
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है। हैण्डपम्प खराब एवं सूखे पड़े हैं। ऐसे में अधिक समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर चालू कर आमजन को राहत दी जाए। वहीं खाद्य सुरक्षा से वंचित कुछ ग्रामीणों ने सूची में नाम जोडऩे की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए और अपात्र लोगों के नाम सूची से पृथक किया जाए। 
इस मौके पर एसडीएम हिम्मत सिंह,तहसीलदार सुमन चौधरी, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, सीडीपीओ नरेश मीना एवं सरपंच कजोड़मल मीना ने भी समस्याओं से अवगत कराया। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो