script

लड्डू गोपाल जी की सवारी निकाली

locationअलवरPublished: Feb 04, 2018 12:40:59 pm

Submitted by:

Jyoti Sharma

यज्ञ से प्रसन्न होते हैं नारायण

Narayana is pleased with Yagya
अलवर. रामकिशन कोलोनी स्थित वेंकटेश बालाजी दिव्य धाम में द्वितीय वाषिकोत्सव का आयोजन किया जाता है।
तृतीय दिवस में पंच कण्डात्मक यज्ञ,नृसिंह यज्ञ हुआ । इसमें श्री सूक्त पुरूष सूक्त सुदर्शन मन्त्र की आहुति डाली गई । स्वामी सुदर्शनाचार्य ने बताया कि यज्ञ से वर्षा होती है। वर्षा से अन्न पैदा होता है । यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और यज्ञ से भगवान नारायण प्रसन्न होते हैं।
वार्षिकोत्सव के तहत शनिवार को लड्डू गोपाल जी की सवारी निकाली गई। इस अवसर पर आयोजित की जा रही रासलीला में बरसाने की लठ्ठमार होली, रसिया होली व फूलों की होली का सजीव मंचन हुआ। स्वामी ने बताया कि होली शांती सद्भावना का त्यौहार है। 151 किलो फूलों से भक्तों ने राधाकृष्ण से होली खेली।रविवार को शाम 5 बजे लक्ष्मी वेंकटेश भगवान का कल्याण उत्सव (विवाह उत्सव) और शाम 7 बजे से सामुहिक सुन्दरकाण्ड होगा। कार्यक्रम में दौलत राम हजरती, ओमप्रकाश कुद्दल, कृष्णमुरारी गंगावत, जगदीश बेनीवाल आदि
उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो