script

राजस्थान का रण : अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जानिए क्या है इनके विधानसभा क्षेत्र का हाल

locationअलवरPublished: Oct 29, 2018 09:54:15 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Mla Gyandev Ahuja's Assembly Seat Ramgarh's Ground Report

राजस्थान का रण : अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं विधायक ज्ञानदेव आहूजा, जानिए क्या है इनके विधानसभा क्षेत्र का हाल

रामगढ़ से ज्ञानदेव आहूजा विधायक हैं। वे भामस से जुड़े रहे हैं व 1993 में रामगढ़ विधानसभा का चुनाव लडऩे भेजा गया व भाजपा ने प्रत्याशी बनाया। तब से लेकर आज तक लगभग 25 वर्षों में विधायक आहूजा की विधानसभा के प्रत्येक गांव व ढाणी में पकड़ मजबूत है। हालांकि अलवर अपनाघर शालीमार में रहते हैं परन्तु विधानसभा में किसी भी कार्य में आने से नहीं चूकते। विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भी समर्पित भाव रखते हैं। विधायक आहूजा अपने बयानों को लेकर हर समय चर्चाओं में रहते हैं, चाहे जेएनयू पर दिया बयान हो, या मॉब लिंचिंग पर, वे हमेशा अपनी बात डंके की चोट पर कहने के लिए जाने जाते हैं, आईए जानते हैं विधायक आहूजा की विधानसभा सीट रामगढ़ की ग्राउंड रिपोर्ट-
पेयजल

रामगढ़ व अलावड़ा में बिजली सप्लाई अधिकतर बाधित रहती है, जिससे बोरिंगों से होने वाली पेयजल सप्लाई पर असर पड़ रहा है। पानी नहीं आने पर क्षेत्र के लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। बोरिंगों के अलग से विद्युत लाइन डाली जानी चाहिए।
चिकित्सा

यहां सीएचसी में सुविधाओं का अभाव है। कई वर्षों से महिला चिकित्सक नहीं है। जांच के लिए मशीनें हैं, पर कर्मचारी नहीं। सोनोग्राफी व सीटी स्केन मशीन नहीं है, जिससे मरीजों को निजी अस्पतालों में जांच करनी
पड़ती है।
शिक्षा

क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद अलवर जाना पड़ता है। निर्धन परिवारों के लिए बच्चों को बाहर भेजकर पढ़ाना मुश्किल हो जाता है।

बने ओवरब्रिज
रेलवे फाटक नंबर 95 पर ओवरब्रिज की सरकारी घोषणा के बावजूद अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। फाटक बंद होने पर दोनों तक तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लगने से जाम लग जाता है। रामगढ़ व गोविन्दगढ़ स्टेशन पर इलाहाबाद एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हैं।
अतिक्रमण

कस्बे के हर रास्ता अतिक्रमण का शिकार है। अतिक्रमण से रास्ते संकर हो गए। वाहन निकालना तो दू पैदल चलना तक मुश्किल है।

ट्रेंडिंग वीडियो