scriptपाकिस्तान में हिंदू प्रत्याशी महेश मलाणी की जीत, सिंध प्रांत में रहा है वर्चस्व, राजस्थान से है खास नाता | Hindu Candidate Dr. Mahesh Malani won election in sindh pakistan | Patrika News

पाकिस्तान में हिंदू प्रत्याशी महेश मलाणी की जीत, सिंध प्रांत में रहा है वर्चस्व, राजस्थान से है खास नाता

locationअलवरPublished: Jul 27, 2018 12:14:47 pm

Submitted by:

Prem Pathak

https://www.patrika.com/alwar-news/

Hindu Candidate Dr. Mahesh Malani won election in sindh pakistan

पाकिस्तान में हिंदू प्रत्याशी महेश मलाणी की जीत, सिंध प्रांत में रहा है वर्चस्व, राजस्थान से है खास नाता

अलवर. पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में सिंध प्रांत की थारपारकर सीट से हिंदू प्रत्याशी डॉ. महेश मलाणी ने जीत दर्ज की है। डॉ. महेश मलाणी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी के उम्मीदवार थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी जेडीए उम्मीदवार अरबाब जकाउल्लाह को 29 हजार 543 वोटों से पराजित किया। मलाणी को 1 लाख 15 हज़ार 65 वोट मिले, जबकि अरबाब को 85 हज़ार 522 वोट ही मिल सके। डॉ. मलाणी वर्तमान में थारपारकर बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी से विधायक हैं।
सिंध प्रांत में रहा है मलाणी परिवार का वर्चस्व

डॉ. महेश मलाणी पुष्करणा ब समाज से आते हैं। वे सिंध प्रांत के मिट्टी से कदवर हिंदू नेता हैं। इससे पहले 2008 से 2013 तक वे सांसद व 2013-2018 तक विधायक रहे। इस बार फिर से उन्होंने सांसद का चुनाव जीता है। डॉ. मलाणी सिंध विधानसभा में स्पीकर भी रह चुके हैं। इनसे पहले इनके बड़े भाई मोतीराम मलाणी सांसद व जगदीश मलाणी विधायक रह चुके हैं।
बिलावल भुट्टो के हैं करीबी

डॉ. मलाणी व उनका परिवार पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के बेहद करीबी हैं। वे सिंध प्रांत में पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी को लंबे अरसे ले जीत दिलाते आए हैं। इससे पहले बेनजीर भुट्टो व उनके पति जरदारी से भी मलाणी परिवार के करीबी रिश्ते रहे हैं।
हिंदूओं को दिलाया रोजगार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले हजारों हिंदूओं को डॉॅ. मलाणी रोजगार दिला चुके हैं। उनके क्षेत्र में रहने वाले कई हिंदू सरकारी नौकरी में है। सिंध प्रांत में उनका इस कदर वर्चस्व है कि अल्पसंख्यक होने के बावजूद हिंदूओं को वहां कोई परेशान करने की हिम्मत नहीं करता।
राजस्थान से है खास नाता

डॉ. मलाणी के राजस्थान के अलवर के खैरथल में कई रिश्तेदार रहते हैं, वे दो बार उनसे मुलाकात करने भी आए हैं। वहीं खैरथल से भी उनके कई रिश्तेदार उनसे मिलने पाकिस्तान जाते रहते हैं।
पुष्करणा समाज के कई लोगों ने फोन पर दी बधाई

डॉ. महेश मलाणी की जीत के बाद अलवर जिले में खैरथल के पुष्करणा समाज में खुशी की लहर है। खैरथल में डॉ. मलाणी के कई रिश्तेदार रहते हैं। उनकी जीत के बाद पुष्करणा समाज के कई लोगों ने उन्हें फोन कर बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो