scriptहिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी पिकअप, राजस्थान के अलवर जिले की तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत | Himachal accident : Three Women Of Alwar Died in himachal pradesh | Patrika News

हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी पिकअप, राजस्थान के अलवर जिले की तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत

locationअलवरPublished: Sep 25, 2018 10:18:33 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Himachal accident : Three Women Of Alwar Died in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी पिकअप, राजस्थान के अलवर जिले की तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुंदरनगर में एक पिकअप अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे अलवर जिले खैरथल कस्बे के तीन महिलाओं की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के सुभाषनगर में निवासी एक ही परिवार के 14 सदस्य मेले में खिलौने आदि सामान बेचने के लिए हिमाचल गए हुए थे। जहां परिवार के सभी सदस्य एक पिकअप में बैठकर सुंदरनगर जा रहे थे कि मंडी व सुंदरनगर के बीच गहरी खाई में उनकी कार पलट गई। जिसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के नाम रूडी देवी पत्नी जीतसिंह, रोशनी देवी पत्नी रामदास, तारा पत्नी भण्डारी है।
मृतकों के परिजन सोमवार को सुबह ट्रेन से हिमाचल के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अन्य परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। ये सभी गोहर उपमंडल के ख्योड़ में जारी जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में कारोबार करने के लिए मालवाहक वाहन में जा रहे थे। जैसे ही जीप वजीर बावड़ी के पास पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और जीप 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई।
Himachal accident : Three Women Of Alwar Died in himachal pradesh
वहीं चालक सहित 12 लोग घायल हैं जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों का रत्ती अस्पताल जबकि कुछ का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की तरफ से घायलों और मृतकों के परिजनों को फौरी राहत बांट दी गई है और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। एस.पी. मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि में हादसा चालक की लापरवाही से हुआ प्रतीत हो रहा है। इसमें दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो