scriptकांग्रेस ने अलवर से पहली सूची में घोषित किए तीन प्रत्याशी, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, बानसूर से शकुंतला रावत, व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी मीणा | Congress Announce Three Candidates From Alwar For Assembly Elections | Patrika News

कांग्रेस ने अलवर से पहली सूची में घोषित किए तीन प्रत्याशी, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, बानसूर से शकुंतला रावत, व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी मीणा

locationअलवरPublished: Nov 16, 2018 09:16:17 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Congress Announce Three Candidates From Alwar For Assembly Elections

कांग्रेस ने अलवर से पहली सूची में घोषित किए तीन प्रत्याशी, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, बानसूर से शकुंतला रावत, व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी मीणा को दिया टिकट

अलवर. चार दिन इंतजार के बाद कांग्रेस ने आखिरकार अपनी पहली सूची देर रात जारी कर दी। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात जारी पहली सूची में अलवर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें अलवर ग्रामीण से कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा तथा बानसूर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधाअलवर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात जारी पहली सूची में अलवर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें अलवर ग्रामीण से कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा तथा बानसूर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक शकुंतला रावत को टिकट से नवाजा है। हालांकि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिन्हें पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है, उनके नाम पहले से ही लगभग तय माने जा रहे थे। अलवर शहर सहित जिले की शेष 8 सीटों के नाम पार्टी की दूसरी सूची में जारी होने की संभावना है। शकुंतला रावत को टिकट से नवाजा है। हालांकि इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जिन्हें पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है, उनके नाम पहले से ही लगभग तय माने जा रहे थे। अलवर शहर सहित जिले की शेष 8 सीटों के नाम पार्टी की दूसरी सूची में जारी होने की संभावना है।
अलवर में फूंक-फूंक कर रख रहे कदम

भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट में तीन प्रत्याशियों को टिकट दिया है। टिकट भी उन्हें ही मिला है जिनका नाम पहले से तय माना जा रहा था। कांग्रेस ने भी अलवर शहर, बहरोड़ जैसी हॉट सीटों पर अपने प्रत्याशी अभी नहीं उतारे हैं। इससे यह साफ है कि दोनों पार्टियां अलवर जिले में टिकट वितरण के दौरान फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो