scriptअलवर में टिकट न मिलने से नाराज होकर बागी हुए भाजपा नेताओं को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने दिया बड़ा बयान | Avinash Rai Khanna Speaks On Bagi BJP Leaders In Alwar | Patrika News

अलवर में टिकट न मिलने से नाराज होकर बागी हुए भाजपा नेताओं को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने दिया बड़ा बयान

locationअलवरPublished: Nov 21, 2018 09:05:19 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Avinash Rai Khanna Speaks On Bagi BJP Leaders In Alwar

अलवर में टिकट न मिलने से नाराज होकर बागी हुए भाजपा नेताओं को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने दिया बड़ा बयान

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरा मंथन कर प्रत्याशी का चयन किया है, फिर भी चुनाव मैदान में पार्टी के जो नेता बागी उतरे हैं, उन्हें फिर से पार्टी के काम में जोडऩे के लिए डेमेज कंट्रोल जारी है। खन्ना मंगलवार को यहां मोती डूंगरी के पास एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
खन्ना ने कहा कि विधानसभा चुनाव लडऩ के लिए कई दावेदारों ने टिकट मांगे थे, लेकिन पार्टी ने कार्यकर्ताओं की राय एवं मंथन कर टिकट का वितरण किया। इसमें कुछ कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल सका और अब वे बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। ऐसे लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है। आगामी 22 नवंबर तक इसके परिणाम नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है और कैडर पार्टी के चुनाव चिह्न को देखकर ही वोट देता है। पार्टी का बूथ स्तर तक संगठन मजबूत है और इसी के आधार पार्टी प्रदेश में अपना मिशन 180 प्लस पूरा करेगी।
शहर विधायक सिंघल के घर पहुंचे खन्ना

भाजपा प्रदेश प्रभारी खन्ना शहर विधायक बनवारीलाल सिंघल के घर पहुंचे और उनसे करीब 15 मिनट से ज्यादा समय तक अकेले में बात की। इस दौरान पार्टी के जिला महामंत्री अशोक गुप्ता उनके साथ थे। संभावना है कि खन्ना ने सिंघल से पार्टी के प्रचार अभियान से जुडऩे पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि इस बार टिकट नहीं मिलने के बाद से शहर विधायक सिंघल अभी पार्टी के चुनाव प्रचार से दूर हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो