script

आजादी से पहले ही अलवर में बन गए थे यह दो ऐतिहासिक रास्ते, जानिए अलवर की खास विरासत को

locationअलवरPublished: Sep 25, 2018 10:36:39 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Alwar State Time Jindoli ghati road construction

आजादी से पहले ही अलवर में बन गए थे यह दो ऐतिहासिक रास्ते, जानिए अलवर की खास विरासत को

अलवर. अलवर. वर्तमान युग में भले ही हर क्षेत्र में नई तकनीक का इजाद हुआ हो, लेकिन पूर्व रियायत के दौर की तकनीक भी कोई कम नहीं थी। यह बात अलग कि उस दौरान इतनी मात्रा में इंजीनियर्स एवं संसाधन उपलब्ध नहीं थे, फिर भी स्टेट समय में बनी विरासत का आज भी सानी नहीं। सरिस्का बाघ परियोजना स्थित कालीघाटी रोड एवं जिंदोली घाटी में पूर्व में 52 मोड़ देकर बनाया गया रोड भी उसी समय की तकनीक का कुशल प्रमाण है।
अलवर जिले में वैसे तो विरासत की कमी नहीं, लेकिन कालीघाटी व जिंदोली घाटी कुछ मायनों में अन्य विरासतों से अलग है। स्टेट समय में सरिस्का स्थित कालीघाटी से आगे रास्ते के बजाय ग्वाडे थे। ग्रामीणों को यहां से जाने के लिए स्टोन पिचिंग का रास्ता था जो कि कांकवाडी गेट के पास निकलता था। इससे आगे जाने का कोई रास्ता नहीं था। अलवर स्टेट के पूर्व शासक जयसिंह ने कालीघाटी से टहला से रोड बनाने की योजना तैयार की। उबड़ खाबड़ व पथरीली जमीन होने के कारण यहां रोड बनाना आसान नहीं था। उसी दौर में पूर्व शासक जयसिंह ने हाथी पर बैठकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और फिर कालीघाटी से टहला गेट तक रोड का खुद ही ले आउट प्लान दिया। बाद में रिलीफ कार्य के तहत इस रोड का निर्माण कराया, जो वर्तमान में विद्यमान है।
इस मार्ग के बनने से अलवर से टहला का सीधा जुड़ाव संभव हो सका। वहीं टहला, खोह दरीबा, नारायणी माता, बलदेवगढ़, भानगढ़ आदि गांव की राह आसान हो सकी। अलवर पूर्व रियासत से जुड़े नरेन्द्र सिंह राठौड़ बताते हैं कि पूर्व शासक जयसिंह स्वयं तकनीक के जानकार थे। इसी कारण कालीघाटी रोड व जिंदोली घाटी पर 52 मोड़ की सडक़ का निर्माण हो सका। पूर्व में यहां भी तेलियाबास से स्टोन पिचिंग रोड था, जो कि जिंदोली की ओर निकलता था। जिंदोली घाटी पर 52 मोड की सडक़ का ले आउट भी पूर्व शासक जयसिंह ने ही दिया था।
हालांकि अब जिंदोली घाटी पर सुरंग का निर्माण हो चुका है और अलवर जिले की विरासत जिंदोली घाटी पर 52 मोड की सडक़ खंडहर होकर अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। स्टेट समय से लेकर तकनीकी प्रधान युग तक जिंदोली घाटी पर 52 मोड की सडक़ की तर्ज पर कोई दूसरी विरासत नहीं बन सकी। इस अमूल्य धरोहर को सहेजने के बजाय सरकार और प्रशासन इस ओर आंखे मूंद चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो