scriptजानिए अलवर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कितने प्रत्याशियों ने आवेदन किया है, 22 को सामने आएगी अंतिम तस्वीर | 190 Candidates File Nomination For 11 Assembly seats In Alwar | Patrika News

जानिए अलवर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कितने प्रत्याशियों ने आवेदन किया है, 22 को सामने आएगी अंतिम तस्वीर

locationअलवरPublished: Nov 20, 2018 09:16:12 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

190 Candidates File Nomination For 11 Assembly seats In Alwar

जानिए अलवर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में कितने प्रत्याशियों ने आवेदन किया है, 22 को सामने आएगी अंतिम तस्वीर

अलवर. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने रैली व जुलूस के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचकर पर्चे दाखिल किए। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने के कारण सोमवार को जिले भर में बाजार, सडक़ एवं मार्ग झंडे, बैनर, रैली व जुलूस से अटे रहे। अलवर शहर में घंटाघर, होपसर्कस, बजाजा बाजार में दोपहर तक चुनावी मेले का माहौल रहा।
प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 22 नवम्बर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन के अंतिम दिन सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों का नामांकन भरने पर जोर रहा। इस बार कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों की ओर से अंतिम समय में प्रत्याशियों की सूची जारी करने के कारण ज्यादातर उम्मीदवारों ने अंतिम दिन ही नामांकन दाखिल किया।
अलवर जिले में दर्ज नामांकन का ब्यौरा

वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में कुल प्रत्याशी- 190

वर्ष 2018 तिधानसभा चुनाव में दाखिल नामांकन- 234

वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में कुल प्रत्याशी- 204
वर्ष 2013 विधानसभा चुनाव में दाख्शिल नामांकन- 263

जिले में 2018 सबसे ज्यादा प्रत्याशी- मुण्डावर- 25

जिले म 2018ें सबसे कम नामांकन- किशनगढ़बास- 09

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो