scriptइलाहाबाद में युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, नाराज लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग… | Uproar in allahabad after Young man Murder | Patrika News

इलाहाबाद में युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल, नाराज लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग…

locationप्रयागराजPublished: Sep 21, 2018 11:50:35 pm

देर रात हुआ जमकर बवाल , ग्रामीणों ने की आगजनी कई थानों की फ़ोर्स तैनात

hatyakand

allahabad murder

इलाहाबाद:जिले के मेजा थाना अंतर्गत जेवनिया गांव में मामूली सी बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मौत से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और आगजनी की।बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने कमान संभाली लेकिन पूरे इलाके में तनाव बना हुआ।गाँव में तनाव की स्थित देखते हुए कई थाने की फ़ोर्स तैनात कर दी गई है ।

बताया जा रहा है कि गांव के ही दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ मामला इतना बढ़ गया कि पहले मारपीट और फिर गोलीबारी हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक को छह गोलियां मारी गई है जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव में फैलती कोहराम मच गया । एक दूसरे के पक्ष में जमकर मारपीट शुरू हुई में मृतक के परिजनों सहित नाराज ग्रामीणों ने गांव के आरोपी की कार को आग के हवाले कर दिया।शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा।

जानकारी के अनुसार अंशु मिश्रा नाम के युवक को गोली मारी गई है। जिसकी उम्र 22वर्ष बतायी जा रही है। परिजनों का आरोप है की गांव के ही शिव मंदिर के सामने मेजा के ही कुवरपट्टी निवासी निहाल पाण्डेय अपने चचेरे भाई नागेश के साथ मिलकर अंशु मिश्रा को गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी निहाल अवैध असलहों का कारोबारी भी है । जो कि पुलिस प्रशासन को उसके घर से पहले मिला भी है।

मौके पर पंहुची को ग्रामीणों को शव का पंचनामा नही होने दे रहे है। और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े है। शव को सडक पर रख कर सडक जाम कर दिया है। भीड़ को काबू करने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को युवक का शव ग्रामीणों ने नही सौंपा है। पुरे इलाके में तनाव ककी स्थित बनी हुई है। युवक का विवाद क्यों हुआ, उसको क्यों गोली मारी अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है।मौके पर एस पी जमुनापार दिपेन्द्र चौधरी , सी ओ मेजा उमेश शर्मा , मेजा थाना प्रभारी गजानन्द चौबे , मेजारोड चौकी एवं सिरसा चौकी इंचार्ज राकेश राय व कई थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो