scriptयूपी में अनिवार्य शिक्षा कानून को पूरी तरह से लागू न करने पर कोर्ट नाराज, सरकार से मांगा जवाब | High court Upset on Compulsory education law not fully implementation | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में अनिवार्य शिक्षा कानून को पूरी तरह से लागू न करने पर कोर्ट नाराज, सरकार से मांगा जवाब

अपर मुख्य सचिव बेसिक से कार्यवाही रिपोर्ट के साथ हलफनामा तलब

प्रयागराजSep 18, 2018 / 10:36 pm

Akhilesh Tripathi

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उ.प्र. से प्रदेश की प्राइमरी पाठशालाओं की दशा एवं अनिवार्य शिक्षा कानून को पूरी तरह से लागू करने की कृत कार्यवाही के ब्यौरे के साथ अनुपालन में हलफनामा मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 26 सितम्बर को होगी।
यह भी पढ़ें

ऊंची जाति के लड़के से करना चाहती थी शादी, नहीं माना तो एससी-एसटी एक्ट का दर्ज कराया मुकदमा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला और फिर…

यह आदेश न्यायमूर्ति सूर्यप्रकाश केशरवानी ने नागेश्वर प्रसाद पी.एम.वी. देवरिया की प्रबंध समिति की याचिका पर दिया है। प्रदेश के महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अनिवार्य शिक्षा कानून नियमावली में जरूरी बदलाव की प्रक्रिया की जा रही है और राज्य सरकार वैधानिक रूप से अनिवार्य शिक्षा कानून को लागू करने के लिए बाध्य है।
यह भी पढ़ें

यूपी में बार- बालाओं के साथ शराब के नशे में जमकर झूमे अधिकारी, विश्वकर्मा पूजा को लेकर आयोजित था कार्यक्रम, देखें वीडियो

सरकार कोर्ट की मांगी गयी सभी जानकारी हलफनामे के जरिए उपलब्ध करायेगी और अनिवार्य शिक्षा कानून पूरी तरह से प्रदेश में लागू किया जायेगा। कोर्ट ने राज्य सरकार को इससे पहले निर्देश दिया था कि प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों व स्टाफ का कम्प्यूराइज्ड डाटा तैयार किया जाए ताकि स्टाफ व अध्यापक के सेवानिवृत्ति से पहले नियुक्ति की जा सके और शिक्षा में अवरोध न आने पाए। कोर्ट ने वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने को भी कहा है।
कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि खाली पदों को भरने की अनुमति अपने आप देने का तंत्र विकसित किया जा सकता है ताकि खाली पदों को भरने के लिए अनुमति लेने में अनावश्यक देरी न हो और सत्र शुरू होने से पहले अध्यापक नियुक्त हो सके। कोर्ट ने अनिवार्य शिक्षा कानून के सभी उपबंधों का पालन कर अगली सुनवाई की तिथि पर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
BY- Court Corrospondence

Home / Prayagraj / यूपी में अनिवार्य शिक्षा कानून को पूरी तरह से लागू न करने पर कोर्ट नाराज, सरकार से मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो