scriptआज से प्रयागराज जंक्शन के बजाय छिवकी स्टेशन से चलेंगी ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट | From today, these 24 trains will run from Chheoki station instead of Prayagraj Junction, see the list | Patrika News
प्रयागराज

आज से प्रयागराज जंक्शन के बजाय छिवकी स्टेशन से चलेंगी ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन पर भी वृहद कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण यहां से चलने वाली 24 ट्रेनों को छिवकी स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है।

प्रयागराजApr 27, 2024 / 10:56 am

Krishna Rai

प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर पिलर लगाने का काम आज से शुरू होगा। जिसके लिए इन प्लेटफार्मों पर आने वाली 24 ट्रेनों को छिवकी नैनी स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है।
यह है ट्रेनों का पूरा विवरण
15559 दरभंगा-अहमदाबाद 01 मई से 05 जून, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा 03 मई से 07 जून, 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 11 जून, 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 10 जून, 15267 खक्सौल-एलटीटी 27 अप्रैल से 08 जून, 15268 एलटीटी-रक्सौल 29 अप्रैल से 10 जून, 11037 पुणे-गोरखपुर 02 मई से 06 जून, 11038 गोरखपुर-पुणे 04 मई से 08 जून, 11033 पुणे-दरभंगा 01 मई से 05 जून, 11034 दरभंगा-पुणे 03 मई से 07 जून, 18609 रांची-एलटीटी 01 मई से 05 जून, 18610 एलटीटी-रांची 03 मई से 07 जून, 12381 हावड़ा-नई दिल्ली 28 अप्रैल से 09 जून, 1232 नई दिल्ली-हावड़ा 29 अप्रेल से 10 जून, 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 10 जून, 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 01 मई से 05 जून, 19421 अहमदाबाद-पटना 28 अप्रैल से 09 जून, 19422 पटना-अहमदाबाद 30 अप्रेल से 11 जून, 01025 दादर-बलिया 29 अप्रैल से 10 जून, 01026 बलिया-दादर 28 अप्रैल से 09 जून, 01027 दादर-बलिया 27 अप्रैल से 09 जून, 01028 बलिया-दादर 27 अप्रैल से 11 जून, 07651 जालना-छपरा 01 मई से 05 जून, 07652 छपरा-जालना 03 मई से 07 जून तक प्रयागराज जंक्शन के बजाय छिवकी स्टेशन से चलेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो