script

इलाहाबाद विश्वविद्यालय बवाल मामले में बड़ी कार्रवाई, दो सांसदों सहित इतने नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

locationप्रयागराजPublished: Feb 13, 2019 10:03:47 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने के बाद भड़के थे छात्र, जमकर मचाया था तांडव

Violence in allahabad University

इलाहाबाद विवि में हिंसा

इलाहाबाद. बालसन चौराहे पर बवाल मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने इस मामले में दो सांसद सहित 296 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया है । जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है उसमें 46 नामजद हैं, जबकि 250 अज्ञात आरोपी हैं ।

पथराव के साथ पुलिस टीम पर बम से हमले का भी आरोप लगाया गया है । इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 188, 286, 147, 148, 149, 323, 333, 353, 336, 435, 307, 436, 511, 7सीएलए एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।
इन नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, कृष्णमूर्ति यादव, राज कुमार पटेल, नरेश उत्तम, शिवाकांत यादव, उदय प्रकाश यादव, अवनीश यादव, विनय यादव, जोंटी यादव, अरविंद सरोज, अखिलेश उर्फ गुड्डू, अजीत यादव, आदिल हमजा, अभिषेक यादव, रेहान अहमद, नेहा यादव, आनंद सिंह सेंगर, अवधेश कुमार पटेल, रामा यादव, हीरामणि, हरिओम साहू, चौधरी संदीप यादव, शिवबली यादव, रोहित यादव, अविनाश विद्यार्थी, विजय यादव, अर्जुन यादव, कमला यादव, डॉ. जमील, रामवृक्ष यादव, हाजी मासूक खान, इंद्रजीत सरोज, इफ्तेखार हुसैन, विजय यादव, राहुल सोनकर, नीरज यादव, आशीष प्रताप यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव, नन्हकू यादव, देवेद्र यादव और ऋृचा सिंह को नामजद किया गया है।

बता दें कि मंगलवार को अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल होना था । अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया, उसके बाद छात्र भड़क गये और जमकर तांडव किया। जमकर तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया गया। बालसन चौराहे पर पुलिस के साथ छात्रों की भिड़ंत हो गई । पुलिस ने उपद्रवी छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया । इस दौरान सपा सांसद धर्मेद्र यादव सहित दो पुलिस अधिकारियों को भी चोटें आई थी ।

ट्रेंडिंग वीडियो