scriptताजिया सामग्री ठंडी करने गए दो युवकों की डूबने से मौत | Two youth die in pond | Patrika News

ताजिया सामग्री ठंडी करने गए दो युवकों की डूबने से मौत

locationअलीराजपुरPublished: Sep 24, 2018 05:47:53 pm

Submitted by:

amit mandloi

ग्राम छोटी करेटी के तालाब में हुई घटना

Two youth die in pond

ताजिया सामग्री ठंडी करने गए दो युवकों की डूबने से मौत

चंद्रशेखर आज़ाद नगर. ग्राम छोटी करेटी के तालाब में रविवार को दो युवकों की तालाब में डूबने से मोत हो गई। दोनों की मौत की खबर सुनकर नगर में गम का माहौल छा गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तौफीक पिता लियाकत, अरशद पिता कदीर उम्र 16- 17 दोनों रविवार को दोपहर 12 बजे की तालाब में ताजिया की सामग्री ठंडी करने गए थे । तालाब में सामग्री ठंड करते समय पानी मे दोनों युवक डूब गए। मौके पर कुछ युवक ओर ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। दोनों के डूबने की खबर पुलिस को दी गई । इस दौरान मौके पर एसडीएम राजेश मेहता व थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे ओर स्थिति का जायजा लिया और शवों को निकलवाने के लिए प्रयास में जुट गए। कुछ देर बाद ग्राम के लिमसिंह ने तालाब के पानी मे गोताखोरी कर पहले तौफीक का शव बाहर निकाला और से तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। गया इस दौरान दूसरा शव दो घण्टे के बाद लिमसिह ने ढूंढ निकाला। उसे भी अस्पताल भेजा । डॉक्टर सीबीएमओ मंजुला चौहान और डॉक्टर राहुल जायसवाल ने दोनों शव का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी पी के मुवेल ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। एसडीएम राजेश मेहता ने दोनों के परिजनों को बताया गया कि पानी मे डूबने से मृत्यु पर शासन द्वारा 4.4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। जो कि तीन से चार दिन में दस्तावेज जमा करने पर उनके बैंक खाते में जमा करा दी जाएगी।

हिंदू जागरण मंच का प्रांतीय अभ्यास वर्ग संपन्न
थांदला. हिंदू जागरण मंच सेवा संस्कार और संगठन के मंत्र को लेकर कार्य कर रहा है। संपूर्ण हिंदू समाज की सुरक्षा की गारंटी बने ऐसा संगठन हमें खड़ा करना है। उक्त विचार हिंदू जागरण मंच के रतलाम में संपन्न हुए प्रांतीय अ?यास वर्ग में अखिल भारतीय सह.संयोजक कमलेशसिंह दिल्ली ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे बताया कि अखिल भारतीय स्तर से लेकर थाना इकाई तक संगठन की इकाई का गठन करना है। मु?य रूप से बेटी बचाओ बिंदु पर विशेष चर्चा की गई। कार्य विस्तार की दृष्टि से विभिन्न जिलों में दायित्व की घोषणा की गई। इसी तारत?य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह शंभु गिरी के मार्गदर्शन में प्रांताध्यक्ष आशीष बसु व प्रांतीय महामंत्री संजय भाटिया की अनुमति व विभाग संयोजक हरिओम शर्मा की अनुशंसा पर झाबुआ जिले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष कालूसिंह निनामा पेटलावद, जिला महामंत्री कमलेश वर्मा थांदला, जिला मंत्री जय्यु सोलंकी मेघनगर एवं जिला युवा वाहिनी प्रमुख संदीप राठौड़ कल्याणपुरा आदि को दायित्व की घोषणा की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो