scriptउप चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा | Jhabua-Alirajpur by election | Patrika News

उप चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

locationअलीराजपुरPublished: Oct 16, 2019 05:49:03 pm

Alirajpur News : ग्राम बोरी में निर्वाचन आयोग के सचिव और मप्र के सीईओ की बैठक

उप चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उप चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आलीराजपुर. आलीराजपुर-झाबुआ विधानसभा क्षेत्र उप निर्वाचन के तहत व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु सचिव भारत निर्वाचन आयोग एसबी जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. वीएल कांताराव, एसीईओ म.प्र. अरुण कुमार तोमर एवं इंटेलिजेंस आइजी मकरंद देउस्कर ने ग्राम बोरी में आलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के कलेक्टर एवं एसपी सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ म.प्र. कांताराव ने निर्देश दिए कि झाबुआ विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। आलीराजपुर जिले के 34 मतदान केन्द्रों के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की जाए। उन्होंने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के तहत आलीराजपुर जिले के मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं, मतदान केन्द्र संबंधित मूलभूत व्यवस्थाओं, सुरक्षा के प्रबंधों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के चिह्नांकन, निर्वाचन प्रभावित करने वाली गतिविधियों का रोकने तथा मतदान दिवस पर निर्भीक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की दी जानकारी
सीईओ कांताराव ने उक्त मतदान केन्द्रों पर प्रवेश मार्गों पर सघन जांच अभियान और नियमित पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप चुनाव के मद्देनजर दोनों जिले के अधिकारीगण बेहतर समन्वय स्थापित करके निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराए जाने की कार्रवाई सम्पादित करें। इस अवसर पर सचिव निर्वाचन आयोग जोशी ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर जानकारी ली। बैठक में आइजी इंटेलिटेजेंस मकरंद देउस्कर ने सुरक्षा प्रबंधों और सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का संयुक्त क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निर्देश दिए गए कि बाहरी व्यक्ति किसी भी तरह से मतदान प्रभावित न करें सके इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधित निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने आलीराजपुर जिले में झाबुआ विधानसभा के तहत आने वाले मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं, प्रबंधों आदि की जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान एसपी विपुल श्रीवास्तव ने सुरक्षा प्रबंधों संबंधित जानकारी दी। ग्राम बोरी स्थित हैलीपैड पर आलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के कलेक्टर एवं एसपी ने निर्वाचन आयोग के सचिव भारत निर्वाचन आयोग एसबी जोशी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.वीएल कांताराव, एसीईओ म.प्र. अरुण कुमार तोमर एवं इंटेलिजेंस आइजी मकरंद देउस्कर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। बैठक में झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा, एसपी झाबुआ विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय, एसडीएम जोबट अखिल राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो