script

पहले आपस में भिड़े भाजपा पार्षद, बाद में सुर में सुर मिलाते दिखे

locationअलीराजपुरPublished: Jul 07, 2019 05:54:28 pm

करीब एक घंटा देर से शुरू हुआ नगर पालिका का साधारण सम्मेलन, छुटपुट बहस के साथ 29 प्रस्तावों पर हुई चर्चा

General conference of Alirajpur municipality

पहले आपस में भिड़े भाजपा पार्षद, बाद में सुर में सुर मिलाते दिखे

आलीराजपुर. नपा का साधारण सम्मेलन शनिवार को नपा कार्यालय में हुआ। इसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक का समय सुबह 11.30 बजे निर्धारित किया था, लेकिन कुछ पार्षद ही समय पर पहुंचे। इस वजह से नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने बैठक को स्थगित करने का मन बनाया। इसी दौरान नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल सहित अन्य पार्षद करीब १२.३० बजे पहुंचे। इसके बाद बैठक शुरू हुई। बैठक के दौरान भाजपा के २ पार्षद आपस में भिड़ गए, जबकि परिषद में भाजपा का ही बहुमत है। हालांकि बाद में दोनों पार्षद सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए। सम्मेलन में कुल 29 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सर्वानुमति से कुछ प्रस्तावों को छोडक़र सभी प्रस्ताव स्वीकृत कर दिए गए। बैठक समापन के दौरान नपा अध्यक्ष सेना पटेल किसी बात को लेकर नाराज होकर उठकर चले गई।

सडक़, नाली निर्माण को प्राथमिकता से बनाएं
बैठक में एजेंडे के अनुक्रमांक 11 पर अधोसंरचना मद से प्राप्त १ करोड़ रुपए से नगर की मुख्य सडक़ों पर रोड डिवाइडर एवं स्ट्रीट लाइट निर्माण के प्रस्ताव पर जब चर्चा हुई तो इस पर नपा उपाध्यक्ष मकू परवाल ने कहा, नगर में सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर सडक़ और नाली निर्माण के टेंडर निकाले जाएं। ये काम सबसे पहले प्राथमिकता से करवाए जाएं। नपा उपाध्यक्ष परवाल ने कहा, नपा के पास अधोसंरचना मद में 1 करोड़ विशेष निधि में 1.50 करोड़ व मूलभूत सुविधा में 50 लाख रुपए इस प्रकार कुल 3 करोड़ की राशि नपा के पास है। इसमें नगर के सभी वार्डों में प्राथमिकता के कार्य करवाए जाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो