scriptपहले राजीव गांधी आए थे अलीराजपुर, आज 39 साल बाद राहुल गांधी कड़े पहरे में करेंगे चुनावी सभा | First Rajiv Gandhi came to Alirajpur, today after 39 years Rahul Gandhi will hold election rally under tight security Loksabha Election 2024 minute to minute Schedule | Patrika News
अलीराजपुर

पहले राजीव गांधी आए थे अलीराजपुर, आज 39 साल बाद राहुल गांधी कड़े पहरे में करेंगे चुनावी सभा

Loksabha Election 2024: अलीराजपुर क्षेत्र में 39 साल बाद एक बार फिर गांधी परिवार की हुंकार गूंजती सुनाई देगी…आज यहां राहुल गांधी आदिवासी वोट बैंक पर निशाना साधेंगे…

अलीराजपुरMay 06, 2024 / 10:16 am

Sanjana Kumar

lok sabha election 2024
Loksabha Election 2024: अलीराजपुर क्षेत्र में 39 साल बाद एक बार फिर गांधी परिवार की हुंकार गूंजती सुनाई देगी। कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र टवली ने बताया कि इससे पूर्व 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आलीराजपुर क्षेत्र के कट्ठीवाड़ा आए थे। तब राजीव गांधी स्थानीय आदिवासी समाजजनों से मिले थे। तब से लेकर आज तक गांधी परिवार से यहां पहली बार कोई दौरे पर आ रहा है। बता दें कि आज इतने वर्षों बाद गांधी परिवार से अब राहुल गांधी यहां आ रहे हैं। वे मालवा-निमाड़ अंचल की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दो चुनावी सभा करेंगे।

आदिवासी वोट बैंक पर फोकस


राहुल गांधी रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में जन सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनीता चौहान से होगा। वहीं कांग्रेस ने सेगांव से पोरलाल खरते को अपना प्रत्याशी बनाया है। पोरलाल खरते बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के सामने चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि राहुल की सभा को लेकर पार्टी में उत्साह नजर आ रहा है। इस सभा के लिए माध्यम से छह जिलों के आदिवासी मतदाताओं से पार्टी के लिए समर्थन जुटाने की कवायद है।

जीतू पटवारी, अरुण यादव समेत साथ रहेंगे ये नेता

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेता महेश पटेल ने बताया कि राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभा में आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, बड़वानी, दाहोद जिले से पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कड़े पहरे में होगी सभा

इस दौरान एसपीजी और केंद्रीय बलों की सुरक्षा के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जोबट नीरज नामदेव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 6 डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी सहित 377 सुरक्षाकर्मियों का बल तैनात किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले राहूल गांधी 8 अप्रेल को शहडोल में और 30 अप्रेल को भिंड में सभा कर चुके हैं।

जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • राहुल गांधी सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
  • यहां से हेलीकॉप्टर से रतलाम लोकसभा क्षेत्र के जोबट (अलीराजपुर) जाएंगे।
  • यहां 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे।
  • अपराह्न 3 बजे खरगोन लोकसभा क्षेत्र के सेगांव में सभा करेंगे।
  • यहां लाल बाई फूल बाई मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद शाम को इंदौर से फिर नई दिल्ली लौटेंगे।

Hindi News/ Alirajpur / पहले राजीव गांधी आए थे अलीराजपुर, आज 39 साल बाद राहुल गांधी कड़े पहरे में करेंगे चुनावी सभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो