scriptस्वच्छता के लिए सड़क पर उतरे नपा के कर्मचारी | clean compain | Patrika News
अलीराजपुर

स्वच्छता के लिए सड़क पर उतरे नपा के कर्मचारी

सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने वालों को किया दंडित

अलीराजपुरJan 14, 2019 / 01:54 am

अर्जुन रिछारिया

alirajpur

स्वच्छता के लिए सड़क पर उतरे नपा के कर्मचारी

आलीराजपुर. नपा के कर्मचारियों के द्वारा नगर के ठेलागाड़ी व्यवसाई सहित नगर के अंदर लगाई जा रही दुकानों के दुकानदारो को घूमकर व व्यक्तिगत प्रयासो के साथ ही मुनादी करवाकर अपना कचरा सड़क पर ना फेंकने की समझाइश दी गई थी, लेकिन नगर के दुकानदार पूर्व की भांति ही कचरा सड़कों पर फेंक रहे हैं। पूर्व में कहे गए सूचना पत्र के अनुसार नपा के कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के लिए नगर में निकले व सड़कों पर कचरा फेंकने वाले व्यापारियों को इस बार दंडित करने का काम किया। जिन्हें समझाइश पहले से दी जा चुकी थी। ऐसे व्यापारियों द्वारा अपनी आदत के अनुसार सड़क पर फेंके गए कचरे को लेकर नपा की प्रभारी सीएमओ आशा ठाकुर अपने दल-बल के साथ दुकान दुकान पर पहुंचकर उनसे 50 रुपए व दूसरी बार कचरा फेंकने वाले दुकानदारों से 150 रुपए की अर्थदंड की राशि वसूल करती नजर आईं। वे तीसरी बार भी सड़कों पर ही कचरा फेकेंगे व 250 रुपए का शुल्क अदा करेंगे।
शुल्क से बचने के लिए की सफाई
प्रभारी सीएमओ ठाकुर ने बताया कि पूर्व में समझाइश देने के बाद भी कुछ लोग आदत से मजबूर हैं, ऐसे लोगों से 250 रुपए तक का शुल्क वसुला जाएगा और यदि वे 3 बार में भी नहीं सुधरे तो उन पर अन्य कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर नपा की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर कचरा फेंकने वालों को जहां एक ओर दंडित किया गया। वहीं कई दुकानदार ऐसे दिखे जिन्होंने नपा की टीम को आता हुआ देख अपनी दुकान के आसपास पड़े कचरे को एकत्रित कर लिया, ताकि उन्हें शुल्क ना भरना पड़े। यदि दुकानदारों में इस तरह की जागरूकता भी आ गई तो निश्चित ही आने वाले समय में स्वच्छता अभियान सफल होगा। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान अमूमन ठेला व्यवसाईयों से शुल्क वसूला गया। नपा के कर्मचारियों की असली परीक्षा महात्मा गांधी मार्ग, प्रतापगंज मार्ग एवं बहारपुरा में होगी, जहां कुछ रसूखदार दुकानदार से लेकर घर मालिक हैं व जिनके द्वारा आदतन रूप से अपनी दुकानों का कचरा सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों पर फेंका जाता है। कार्रवाई के दौरान नपा के सफाई निरीक्षक आशुतोष दुबे, रवींद्र वाघेला, शकील मंसूरी, संजय जैन, नितेश राठौड़, जीतीन डूडवे व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो