script

पांच आरोपियों से ४ बच्चे बरामद, सभी को भेजा जेल, मुख्य आरोपी से पूछताछ

locationअलीराजपुरPublished: Nov 18, 2018 11:07:11 pm

मुख्य आरोपी अब भी पुलिस रिमांड पर

aa

पांच आरोपियों से ४ बच्चे बरामद, सभी को भेजा जेल, मुख्य आरोपी से पूछताछ

आलीराजपुर. मानव तस्करी मामले में रोजाना नए आरोपियों का खुलासा हो रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रिमांड पर की जा रही पूछताछ में अपनी जुबान खोल रहे हैं। रविवार को पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने ५ और आरोपियों के नाम बताए। पुलिस द्वारा इन पांचों आरोपियों को धर-दबोचा और इन ५ आरोपियों से चार बच्चे बरामद किए। थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया, रविवार को पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया, वहीं बच्चों को जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र मे भेज दिया गया। वहीं शनिवार को एएसपी सीमा अलावा अपनी टीम के साथ छोटा उदयपुर स्थित आरोपी डॉ. राजू के केसर अस्पताल पहुंची और वहां से दस्तावेज भी जब्त किए गए। सूत्रों की माने तो जब्त दस्तावेज से कोई बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है जिला अस्पताल से जब गर्भवती महिला आती तो उन गर्भवती महिलाओं को छोटा उदयपुर के केसर अस्पताल में रैफर कर दिया जाता था। रैफर के बाद यह खेल चालू होता जिसमे आलीराजपुर के चिकित्सकों का भी कमीशन रहता था और गर्भवती महिला या उसके परिजन बच्चा ना रखे तो उसे खरीद लिया जाता था।
अब तक पकड़े १९ आरोपी
बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में पुलिस द्वारा अब तक कुल १९ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया गया है। इन १९ आरोपियों से ९ बच्चे जब्त किए गए हैं। १९ आरोपियों में से १४ को जेल भेज दिया गया और पांच आरोपियों को २१ नवंबर तक थाने पर रिमांड के लिए रखा है। थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया, बच्चा खरीद-फरोख्त मामले मेंं पुलिस रोजाना अपना काम करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सोलंकी ने बताया, रविवार को भाभरा क्षेत्र के ग्राम रिगोल से केलाश व ग्राम मडार से पुरषोतम राठोड को लाया गया। पुरषोतम से दो बच्चे एक लडक़ा और एक लडक़ी मिली, जो १८ माह की है। वहीं नानपुर निवासी जयंती वाणी, विजय वाणी व पुष्पेन्द्र वाणी को भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें जयन्ती वाणी से १८ माह की और पुष्पेन्द्र वाणी से १२ माह की बच्ची मिली हैं। पुलिस ने पांचो आरोपियों को जेल भेज दिया व बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद भेज कर बाल कल्याण समिति को सूचना कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो