script108 शांति स्नात्र पूजा, 18 अभिषेक व अष्ट मंगल पाटला पूजन | 108 Peace Snatra Puja, 18 Abhishek and Ashta Mangal Patla Poojan | Patrika News
अलीराजपुर

108 शांति स्नात्र पूजा, 18 अभिषेक व अष्ट मंगल पाटला पूजन

तीन दिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव

अलीराजपुरNov 18, 2018 / 05:36 pm

अर्जुन रिछारिया

jain Samaj

108 शांति स्नात्र पूजा, 18 अभिषेक व अष्ट मंगल पाटला पूजन

आलीराजपुर. राष्ट्रसंत आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर के पट्टधर आचार्य नित्यसेन व जयरत्न सूरीश्वर की आज्ञानुवर्ती साध्वी शासनलता श्रीजी आदि ठाणा चार की निश्रा में नगर में जैन श्रीसंघ द्वारा तीन दिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव आयोजित किया गया। शनिवार को जैन मंदिर में सुबह ९.३० बजे से 108 शांति स्नात्र पूजन किया गया, जिसमें जैन समाज के महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मूलनायक भगवान आदिनाथ सहित मंदिर में स्थापित सभी भगवान की पूजा की। इससे पहले शुक्रवार को मंदिर में १८ अभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विधि विधान से भगवान के १८ बार अभिषेक किए गए। विधिकारक त्रिलोक भाई पारा वाले और उनकी टीम ने संगीतमय प्रस्तुति देकर भगवान के अभिषेक व पूजा करवाई। उन्होंने बताया कि परम तारक परमात्मा भगवान आदिनाथ का अलग-अलग औषधियों, सोने व रत्नों के जल, जड़ी-बूटियों से अभिषेक किया गया। स्वामी वात्सल्य आयोजित कर रात्रि में संगीतमय प्रभु भक्ति की गई।
अष्टमंगल पाटला पूजन हुआ : जिनेंद्र भक्ति महोत्सव के पहले दिन जल यात्रा, कुंभ स्थापना, अखंड दीपक स्थापना, नवग्रह पाटला पूजन, दस दिक्पाल पाटला पूजन और अष्टमंगल पाटला पूजन किया गया। इस दौरान १८ अभिषेक पश्चात समाज व नगर में शांति के लिए जलधारा प्रवाहित की गई। जिनेंद्र भक्तिमहोत्सव में औच्छबलाल जैन, मनीष जैन, जवाहरलाल जैन, अश्विन जैन, अनिष जैन, राजेंद्र जैन, अजय जैन, अनिल जैन, प्रफुल्ल जैन, सुरेंद्र जैन, अल्पेश जैन, विजित जैन, सचिन जैन का योगदान रहा।
साइकिल रैली निकाल मतदान करने का आह्वान
आलीराजपुर . निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता जागरूक कार्यक्रम के तहत प्रात: 8 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूक साइकिल रैली का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप कार्यक्रम नोडल अधिकारी एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, एएसपी सीमा अलावा ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली टंकी ग्राउण्ड से प्रारम्भ हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं का मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई फतेह क्लब मैदान पर समाप्त हुई। साइकिलों पर तख्तियों पर लिखे नारों के माध्यम से विद्यार्थी मतदान का आह्वान और नारे लगाते चल रहे थे।

Alirajpur
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो