script

अलीगढ़ में आज हो रहा बैलेट पेपर से मतदान, 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

locationअलीगढ़Published: Nov 03, 2018 09:53:57 am

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की 77वीं यूनियन के लिए आज होगी वोटिंग, बैलेट पेपर से होगा मतदान

amu

demo picture

अलीगढ़। 77वीं यूनियन के लिए आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया। शाम पांच बजे तक बैलेट पेपर के जरिये मतदान होगा। मतदान के लिए 13 फैकल्टीज में मतदान केंद्र बनाए गए हैैं। यहां कुल 18,888 मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कैबिनेट व कोर्ट मेंबर के कुल 72 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।
amu
3014 छात्राएं सिर्फ कोर्ट मेंबर के लिए करेंगीं वोटिं
वीमेंस कॉलेज की 3014 छात्राएं सिर्फ कोर्ट मेंबर के लिए वोट करेंगीं। वोटिंग के बाद शाम सात बजे से एबीके यूनियन स्कूल में वोटों की गिनती होगी। अनुमान जताया जा रहा है कि देर रात दो से तीन बजे तक नतीजे आ सकते हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
पहला छात्रसंघ 1920 में हुआ था गठित
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 1920 में स्थापित हुई थी और यहां पहला छात्रसंघ 1920-21 में गठित हुआ था। तब, केएम खुदाबख्श अध्यक्ष चुने गए थे। तीन नवंबर को 77वीं यूनियन के लिए मतदान होगा। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने जी-जान लगा दी है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक हर पद के लिए चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा पांच हजार रुपये है, लेकिन यहां प्रत्याशियों ने पानी की तरह पैसा बहाया है। अध्यक्ष व सचिव पद के लिए पांच-पांच और उपाध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं। कैबिनेट मेंबर के 10 पदों के लिए 28 और कोर्ट मेंबर के 12 पदों के लिए 30 प्रत्याशी ताल ठोंके हुए हैैं
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में ये प्रत्याशी

-मुबश्शिर हुसैन शाह

-सलमान इम्तियाज

-मोहम्मद गजनबी

-असद मुर्तजा

-मो. अलाउद्दीन

——–

उपाध्यक्ष

-यासीन गाजी

-सोनवीर सिंह
-हमजा सूफियान

-जैद शेरवानी

-मोहम्मद आरिफ खान

———–

सचिव

-मोहम्मद सूफियान

-सलमान अहमद

-हुजैफा आमिर

-गुफरान अली

..

कोर्ट मेंबर के प्रत्याशी

-सोशल साइंस फैकल्टी
-सलमान अहमद

-शाह फहद खान

-अमिरुल जैश

यूनानी मेडिसिन

-फजलुर्रहमान

-माज अहमद

एग्र्रीकल्चरल साइंस एंड थियोलॉजी

-कुंवर अबू तरब

-शफीकुर्रहमान खान

आर्ट

-फारुख लोधी
-अब्दुल वहीद

-मोहम्मद फराज हसन

-मोहम्मद आमिर सिद्दीकी

कॉमर्स

-फराज खान शेरवानी

-मोहम्मद बिलाल खान

मैनेजमेंट स्टडीज एंड इंटरनेशनल स्टडीज

-सेहबा खान

-अनस अहमद खान

-सादिक
-नबील शकील

इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी

-सायम हुसैन

-मनीष कुमार

-सैयद मोहम्मद सुभान

-अर्शी आलम

लॉ फैकल्टी

-अनुराग सिंह

-रास मसूद खान

लाइफ साइंस फैकल्टी
-दानिश फैज

-मोहम्मद ग्यासुद्दीन

मेडिसिन फैकल्टी

-फराज खान शेरवानी

-मोहम्मद बिलाल खान

कैबिनेट मेंबर प्रत्याशी

-मोहम्मद इदरीश

-मरियम बातूल

-मोहम्मद मसूद

-फिरदौस अहमद बारभुइया

-मोहम्मद शोएब
-मोहम्मद आलम

-सैयद शाहरुख हुसैन

-गौथम के

-निशांत भारद्वाज

-मोहम्मद अरफात

-मुशीर जावेद

-नजमुस शाकिब

-अब्दुल खालिद

-मोहम्मद आसिफ

-मोहम्मद अफ्फान येजदानी

-फराज रहमान
-मोहम्मद नईम अली

-सैयद जमीन मेहंदी रिजवी

-नवेद आलम

-मोहम्मद आसिफ

-फहद अयूब जिनजानी

-मोइनुद्दीन

-फखारा खान

-अजमल हुसैन

-मोहम्मद ओवेस खिलाड़ी

-कृष्ण कुमार शर्मा
-अब्बास सईम सिद्दीकी

-हसन मुस्तफा

फैकल्टीवाइज वोट

-एग्र्रीकल्चरल साइसेंज व थियोलॉजी, 445

-आट्र्स, 2091

-कॉमर्स,994

-इंजीनियङ्क्षरग,3192

-यूनिवर्सिटी पॉलीटेक्निक,1376

-वीमेंस पॉलीटेक्निक,416

-लॉ, 662

-लाइफ साइंसेज,685
-मैनेजमेंट एंड इंटरनेशनल स्टडीज,615

-मेडिसिन,1854

-साइंस,2770

-सोशल साइंस,3368

-यूनानी मेडिसिन,420

-कुल वोटर, 18,888

ट्रेंडिंग वीडियो