scriptBreaking फरीदाबाद से उन्नाव जा रहा ट्रक खाई में गिरा, दो दर्जन लोग घायल | Truck accident on national highway in Aligarh latest news | Patrika News

Breaking फरीदाबाद से उन्नाव जा रहा ट्रक खाई में गिरा, दो दर्जन लोग घायल

locationअलीगढ़Published: May 03, 2019 08:22:55 am

Submitted by:

suchita mishra

शादी समारोह में जा रहे लोग, ट्रक में ट्रैक्टर लदे हुए थे, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर।

Truck accident

Truck accident

अलीगढ़। नेशनल हाईवे (एनएच) 91 रिंग रोड पर बड़ा हादसा हो गय। शादी समारोह में जा रहे सवारियों से भरा ट्रक रोड से खाई में पलट गया। ट्रक में एजेंसी को जा रहे नए ट्रैक्टर भी लदे हुए थे। हादसे में ट्रक के नीचे करीब दो दर्जन लोग दब गए। इनमें बच्चे-महिला-पुरुष भी हैं। दबे हुए लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने से पहले काफी देर तक ट्रक के नीचे दबे बच्चे-महिला चीख-पुकार करते रहे। पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को बमुश्किल उठाया। दो दर्जन घायलों में से आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। थाना गांधीपार्क इलाके के भदेसी गांव के पास की घटना है।
मच गई चीख पुकार
दरअसल फरीदाबाद से एक ट्रक उन्नाव की तरफ जा रहा था। इसमें ट्रैक्टर लदे होने के साथ ही बच्चे, महिला व पुरुष भी बैठे थे। किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। थाना गांधीपार्क और मडराक थाना के बार्डर स्थित एनएच-91 रिंगरोड बाईपास पर ट्रक अनियंत्रित होकर खेत की खाई में पलट गया। ट्रक में सवार बच्चे, महिला और पुरुष दब गए। चीख पुकार मच गई। राहगीर व ग्रामीण एकत्रित हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर इंस्पेक्टर धीरेंद्र मोहन शर्मा मय पुलिस, मडराक थाना पुलिस व आधा दर्जन से अधिक डायल 100 की पीआरवी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
ये हैं घायल

घायलों में सुशील 25, रेशु 13, कोमल 12, अनुराग 8, सुरजीत 8, हरकिश 5, राम विलास 40, मोनिका 4, शान्ति 30, हरिराम 30, शांति 28, श्रीपाल 45, राम नरेश 35, सीमा 40, शिवा 14, गया प्रसाद 40, सोहन साल 50, कोमल 8, संदीप 13, सुशीला 35, शीतला 21, मोहित 14 व अन्य लोग शामिल हैं। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो